सलमान खान की इस फोटो को देख रोक नहीं पाएंगे हंसी, लोगों ने बताया- कुछ कुछ होता है की अंजलि

सलमान खान की एक पुरानी फोटो सामने आई है. इसमें भाईजान का लुक देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. यही नहीं, सोशल मीडिया पर लोग उन्हें 'कुछ कुछ होता है' की अंजलि बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एक जमाने में ऐसा फैशन करते थे सलमान खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान आज के समय में लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. फैंस न केवल उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं, बल्कि उनके फैंस और स्टाइल को भी काफी फॉलो करते हैं. हालांकि एक समय में सलमान खान ऐसा फैशन करते थे जिसे देखकर वह खुद भी शरमा सकते हैं. इसका सबूत इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर है. सलमान खान की इस तस्वीर को रेडिट पर शेयर किया है. 

तस्वीर में अभिनेता को पिंक टी-शर्ट और ब्लू कलर के शॉर्ट्स में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ब्लू और रेड कलर का छापा पकड़ा हुआ है और सिर ब्लैक कलर की कैप लगाई हुई है. सोशल मीडिया पर सलमान खान की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अभिनेता के फैंस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स ने सलमान खान की इस तस्वीर को देख बोला, 'फिल्म कुछ कुछ होता है क अंजलि.'  इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं

Bhoi the explorer
by u/superstarheaven in BollyBlindsNGossip

बात करें सलमान खान के वर्कफ्रंट की तो वह इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी का जान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म किसी का भाई किसी का जान इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. अभिनेता के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह ने अपने अवॉर्ड्स के साथ दिया पोज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में अखाड़ों की धूम और तैयारियों की खास झलक! शाही स्नान का क्या है महत्व?