सलमान खान कैसे देते हैं भांजे-भांजियों को ईदी, वीडियो में दिखा दबंग स्टार का ये अंदाज

सलमान अपनी भांजी आयत के साथ फैन्स से मिलने के लिए आए. उनके साथ और भी लोग मौजूद थे लेकिन सबका ध्यान खींचा आयत के हाथ के एक छोटे से नोटों के रोल पर जिसे देखकर लग रहा था कि ये यकीनन मामू से मिली ईदी ही होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान कैसे देते हैं ईदी
नई दिल्ली:

सलमान खान बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. चाहे अर्पिता के आहिल और आयत हों या मलाइका और अरबाज का बेटा अरहान या फिर सोहेल खान का बेटा निरवान. परिवार के सभी बच्चे सलमान खान के बहुत करीब हैं और उनके साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. यकीनन उन्हें सलमान से तोहफे भी बहुत मिलते होंगे. लेकिन फिलहाल हम आपको सलमान भाई का ईदी देने का अंदाज दिखाने जा रहे हैं. ये अंदाज सामने आया ईद वाली वीडियो से जिसमें वो भांजी आयत के साथ फैन्स से मिलने के लिए शीशे की दिवार के पास आए.

सलमान अपनी भांजी आयत के साथ फैन्स से मिलने के लिए आए. उनके साथ और भी लोग मौजूद थे लेकिन सबका ध्यान खींचा आयत के हाथ के एक छोटे से नोटों के रोल पर जिसे देखकर लग रहा था कि ये यकीनन मामू से मिली ईदी ही होगी. आयत के हाथ में एक छोटा सा बंडल था ये 500-500 के नोट का एक छोटा सा रोल था जिसे एक रबर बैंड से बांधा हुआ था. आयत जब शीशे पर हाथ रखती हैं तो उनके हाथ से नोट छूट जाते हैं. इसके बाद वो तुरंत अपनी ईदी उठाकर खड़ी हो जाती हैं.

Advertisement

आयत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग आयत से पूछ रहे हैं कि ईदी में कितने नोट मिले. एक ने कमेंट किया, 500 के दो या तीन होंगे शायद. एक ने मजाक करते हुए लिखा, आपके मामू बड़े कंजूस है इससे ज्यादा ईदी तो मैं देता हूं बेटे. एक ने लिखा, हर किसी को सलमान जैसा मामू मिलना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Waqf Amendment Bil | Donald Trump Tariff News