सलमान खान की दिख गई 6 पैक एब्स की असलियत, वीडियो देख फैंस हो रहे हैं बहुत ज्यादा निराश

इनदिनों एक वायरल वीडियो ने सलमान के डाई हार्ड फैन्स का दिल तोड़ दिया है. वैसे तो सलमान खान की बॉडी देखकर अक्सर कहा जाता रहा है कि उनकी बॉडी फेक है. एक वायरल वीडियो उन खबरों पर मोहर लगाता दिख रहा है. जिसे देखकर फैन्स भी खासे मायूस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सलमान खान का वीडियो देख फैंस हुए शॉक्ड
नई दिल्ली:

सलमान खान एक ऐसे एक्टर हैं जो न सिर्फ अपने स्टाइल को लेकर फैन्स के बीच फेमस हैं बल्कि उनकी फिटनेस और  सिक्स पैक एब्स भी फैन्स के लिए मिसाल रही है. जो लोगों को हमेशा बॉडी बनाने और फिट रहने के लिए मोटिवेट करती रही.  लेकिन एक वायरल वीडियो ने सलमान के डाई हार्ड फैन्स का दिल तोड़ दिया है. वैसे तो सलमान खान की बॉडी देखकर अक्सर कहा जाता रहा है कि उनकी बॉडी फेक है. एक वायरल वीडियो उन खबरों पर मोहर लगाता दिख रहा है, जिसे देखकर खासतौर पर भाईजान के फैन्स भी खासे मायूस हैं.

खुल गई हकीकत

ट्विटर पर वायरल हो रहे सलमान खान के इस वीडियो को शेयर किया है न्यूज ऑफ बॉलीवुड नाम के ट्विटर हैंडल ने, जिसमें सलमान खान कुछ बैकग्राउंड डांसर्स के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो में सलमान खान ने ब्लैक जींस, ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक जैकेट पहनी हुई है. इस टीशर्ट में सलमान खान के सिक्स पैक एब्स की जगह तोंद नजर आ रही है. वीडियो को कैप्शन दिया गया है कि बड़े पेट के साथ सलमान खान के 6 पैक एब्स. जबकि फिल्मों में सौ प्रतिशत असल प्लास्टिक के सिक्स पैक एब्स होते हैं.

Advertisement

फैन्स हुए निराश

इस वीडियो को देखकर सलमान खान की फिटनेस पर फिदा रहने वाले फैन्स भी निराश हो रहे हैं. एक फैन ने निराशा से दिखने वाले इमोजी शेयर कर लिखा कि लोग तो कहते हैं कि वो नो वीएफएक्स आर्टिस्ट है. एक फैन ने लिखा कि वीडियो सर्दी का नजर आ रहा है हो सकता है सलमान खान ने दो तीन टी शर्ट पहनी हो. हालांकि  कुछ फैन्स ने अपने फेवरेट स्टार के बचाव की कोशिश भी की है. एक फैन ने लिखा कि सलमान खान ऐसे नहीं है कि इतना बड़ा पेट लेकर वीडियो बनवा ले. ये वीडियो सौ फीसदी एडिट किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए