सिकंदर की स्क्रीनिंग में फैन्स ने थियेटर में जला दिए पटाखे, जान बचानकर भागते दिखे लोग, मच गई अफरा-तफरी

भाईजान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चल रही है. अभी तक के आंकड़े देखे जाएं तो फिल्म की कलेक्शन अच्छी चल रही है. तीन दिन की अंदाजन कलेक्शन की बात करें तो सिकंदर के खाते में करीब 74 करोड़ आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर के लिए थियेटर में आतिशबाजी
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म सिकंदर थियेटर में आ चुकी है और इस फिल्म को लेकर लोगों में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा. ये सलमान खान के लिए दीवानगी ही है कि लोग खुशी मनाना के लिए सही जगह भी नहीं देख रहे और कहीं भी हंगामा मचा दे रहे हैं. फिलहाल हम आपको महाराष्ट्र के मालेगांव के एक थियेटर का वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें कुछ फैन्स सिंकदर के गाने 'ए मेरी जोहरा जबीं' पर इतने खुश हुए कि उन्होंने थियेटर में ही पटाखे जला दिए. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आप देखेंगे फैन्स ने रॉकेट जैसे पटाखों में थियेटर में जलाए. इनके शॉट थियेटर की छत तक पहुंच गए. इस तरह की आतिशबाजी देख वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए थियेटर से भागते दिखे. पूरे थियेटर में चीखने-चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगीं.

सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

भाईजान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चल रही है. अभी तक के आंकड़े देखे जाएं तो फिल्म की कलेक्शन अच्छी चल रही है. तीन दिन की अंदाजन कलेक्शन की बात करें तो सिकंदर के खाते में करीब 74 करोड़ आ चुके हैं. अगर फिल्म इसी रफ्तार में बनी रहती है तो ये बहुत जल्द 100 क्लब में एंट्री मार सकती है. रिव्यू की बात करें तो सलमान खान के फैन्स को फिल्म अच्छी लग रही है. हालांकि क्रिटिक्स इससे कुछ खास इंप्रेस्ड नहीं हैं. फिल्म अपनी कहानी के लिए भी खूब ट्रोल हो रही है. अगर आप भी सलमान के फैन हैं तो फिल्म आपको जरूर अच्छी लग सकती है.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sajjangarh Sanctuary की पहाड़ियों में फिर भड़की Fire, Fire Brigade की जद्दोजहद