बॉलीवुड के फैंस के बीच इन दिनों फिल्म सिकंदर की खूब चर्चा हो रही है. फिल्म की रिलीज में अब दो हफ्ते से भी कम वक्त बचा है और उत्साह चरम पर है, क्योंकि इसमें सुपरस्टार सलमान खान लीड रोल में हैं. खास बात ये है कि फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है. सिकंदर के पोस्टर और प्रोमो में रिलीज डेट के तौर पर सिर्फ "ईद 2025" लिखा गया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म 28 मार्च (शुक्रवार), 29 मार्च (शनिवार) या 30 मार्च (रविवार) को रिलीज हो सकती है. अब अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा को फिल्म की असली रिलीज डेट पता चल गई है.
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “सिकंदर की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. ये फिल्म 30 मार्च, रविवार को सिनेमाघरों में आएगी. मेकर्स को भरोसा है कि ये रिलीज के लिए सही दिन है. रविवार को बड़ी छुट्टी होगी, खासकर महाराष्ट्र में, क्योंकि उस दिन गुड़ी पड़वा भी है. वहीं, 31 मार्च, सोमवार को रमजान ईद मनाई जाएगी. इसके बाद 1 और 2 अप्रैल, मंगलवार और बुधवार को कई जगहों पर ईद के बाद की छुट्टी का असर रहेगा. फिर 4 अप्रैल, शुक्रवार से कलेक्शन में दोबारा उछाल आएगा. ऐसे में 6 अप्रैल, रविवार तक फिल्म का कलेक्शन बहुत मजबूत रहेगा.”
बॉलीवुड हंगामा ने इससे पहले खबर दी थी कि सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो सकती है. मजेदार बात ये है कि सलमान खान की पिछली फिल्म "टाइगर 3" (2023) भी रविवार को रिलीज हुई थी. वो फिल्म 12 नवंबर 2023 को दिवाली के दिन आई थी और उसे पूरे हफ्ते दिवाली के बाद की छुट्टियों का फायदा मिला था.
16 मार्च, रविवार को बॉलीवुड हंगामा ने ये भी बताया था कि मेकर्स 19 मार्च, बुधवार तक रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर देंगे. फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर अगले वीकेंड पर रिलीज होगा. उसी वक्त एडवांस बुकिंग भी शुरू होने की उम्मीद है. खबरें हैं कि एक बड़ा इवेंट भी प्लान किया जा रहा है, जिससे फिल्म की हाइप और बढ़ेगी. सलमान खान के अलावा "सिकंदर" में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी हैं. फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है.