छोटे बच्चे की तरह मम्मी पर प्यार बरसाते नजर आए सलमान खान, फोटो देख कहेंगे 'किसी की नजर न लगे'

रविवार 14 मई को देशभर में मदर्स डे मनाया गया है. आम से लेकर खास तक हर किसी ने अपनी मां के साथ खास तस्वीरें शेयर प्यार जताया. सोशल मीडिया पर मां के साथ तस्वीरें शेयर करने वालों में बॉलीवुड के कई सितारों के नाम भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
छोटे बच्चे की तरह मम्मी पर प्यार बरसाते नजर आए सलमान खान
नई दिल्ली:

रविवार 14 मई को देशभर में मदर्स डे मनाया गया है. आम से लेकर खास तक हर किसी ने अपनी मां के साथ खास तस्वीरें शेयर प्यार जताया. सोशल मीडिया पर मां के साथ तस्वीरें शेयर करने वालों में बॉलीवुड के कई सितारों के नाम भी शामिल हैं. लेकिन जिसके नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. वह बॉलीवुड के भाईजान अभिनेता सलमान खान हैं. सलमान खान ने मदर्स डे पर मां सलमा के साथ अपनी खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

अभिनेता की मां की तस्वीरों को देश उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां सलमा के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में भाईजान मां सलमा को गले लगाते हुए उन्हें किस करते दिखाई दे रहे हैं. मां-बेटे के इस प्यार को देख सलमान खान के फैंस सहित कई फिल्मी सितारों ने अपने प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

संगीता बिजलानी ने तस्वीर के कमेंट कर सलमान खान की मां को मॉम बताया. जिसके बाद से कई सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे हैं. आपको बता दें कि संगीता बिजलानी अभिनेता सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. बात करें अभिनेता के फिल्मों की तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे. यह फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिख सकी.

Advertisement

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News April 16: US China Tariff War - चीन का Boeing Jet की डिलीवरी लेने से इनकार