'कभी ईद कभी दिवाली' में बेहद अलग लुक में दिखेंगे सलमान खान ! शूटिंग के सेट से वायरल हुई भाईजान की पहली तस्वीर

इस लुक में सलमान खान बड़े बालों में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुआ है और आंखों पर सन ग्लासेस लगाए हुए हैं. तस्वीर में सलमान खान ने अपने हाथ से सिल्वर कलर का पाइप पकड़ा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपनी बहुचर्चित फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के जुड़े अपने फर्स्ट लुक को रिलीज कर दिया है. दिग्गज अभिनेता की यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. सलमान खान के फैंस भी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अब दबंग खान ने इस फिल्म से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक फैंस को दिखाया है. जिसमें वह काफी अलग दिख रहे हैं. इससे इस बात का जरूर दावा किया जा सकता है कि सलमान खान इस फिल्म में काफी अलग दिखने वाले हैं.

फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से जुड़े अपने फर्स्ट लुक को सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह इसके जरिए अक्सर अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस को देते रहते हैं. सलमान खान ने अब अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के फर्स्ट लुक को शेयर किया है.

Advertisement

इस लुक में सलमान खान बड़े बालों में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुआ  है और आंखों पर सन ग्लासेस लगाए हुए हैं. तस्वीर में सलमान खान ने अपने हाथ से सिल्वर कलर का पाइप पकड़ा हुआ है. इस पूरी तस्वीर को देखकर कहा जा सकता है कि सलमान खान इस बार बेहद अलग लुक में दिखने वाले हैं. सोशल मीडिया पर सलमान खान की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement

अभिनेता के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल, सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वह आयुष के अपोजिट नजर आएंगे. इस खबर से फैंस में काफी खुशी देखी जा रही है. बीते दिनों आयुष शर्मा ने पुष्टि की थी कि वह कभी ईद कभी दीवाली का हिस्सा बनने जा रहे हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: NDTV पर विशेषज्ञों से जानें इसका पूरा निचोड़, समझें हर बात