सलमान खान ने अपनी दोनों मां के साथ शेयर की फोटो, पापा को इस बात के लिए कहा थैंक्यू

सलमान खान ने मदर्स डे पर बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की. इस एक तस्वीर से उन्होंने साफ कर दिया कि उनके दिल में परिवार के लिए कितना प्यार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान ने मदर्स डे पर शेयर की प्यारी तस्वीर
नई दिल्ली:

सलमान खान सच में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जो सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है. बड़े पर्दे पर राज करने के साथ-साथ सलमान एक फैमिली मैन भी हैं जो अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें ये जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ये बात मदर्स डे पर साफ नजर आई जब सलमान खान ने अपनी मां सलमा खान और हेलेन को मदर्स डे की बधाई देते हुए एक दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया.

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां सलमा खान और हेलेन के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. बधाई देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,  "थैंक यू डैड, मुझे दुनिया की सबसे बेहतरीन माएं देने के लिए. मेरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं को हैप्पी मदर्स डे!"

Advertisement

ये बात साफ बताती है कि सलमान खान अपनी माओं से कितना गहरा लगाव रखते हैं. वो दोनों से बेहद करीब हैं और उन्हें दिल से प्यार करते हैं. सच में उनका दिल सोने का है, जो सिर्फ अपने परिवार ही नहीं, बल्कि अपने फैंस पर भी खूब प्यार बरसाता है. ये बात भाई के फैन्स बखूबी जानते हैं और उनकी दरियादिली की तारीफ भी करते नजर आते हैं. भाईजान को भी फैन्स पर पूरा भरोसा रहता है. अपनी फिल्म सिकंदर के एक लॉन्च इवेंट में सलमान ने कहा था कि पिक्चर अच्छी हो या बुरी फैन्स 100 करोड़ तो करवा ही देते हैं. बस सलमान के फैन्स ने भी इस बात की इज्जत रख ली और सिकंदर की कलेक्शन 100 करोड़ पार कर गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli Retires From Test Cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान|BREAKING