सलमान खान ने वॉर 2 और पठान 2 से पहले टाइगर से कर ली तौबा, भाईजान ने ले लिया ये बड़ा फैसला

सलमान खान वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स के पहले जासूस हैं. उन्होंने फिल्म एक था टाइगर से इस यूनिवर्स की शुरुआत की थी. अब तक वह स्पाई यूनिवर्स की चार फिल्मों में नजर आ चुके हैं. सलमान खान एक था टाइगर, टाइगर जिंदा में दिखाई दिए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान नहीं करेंगे टाइगर का रोल, वॉर 2 और पठान 2 से पहले भाईजान ने लिया ये बड़ा फैसला
नई दिल्ली:

सलमान खान वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स के पहले जासूस हैं. उन्होंने फिल्म एक था टाइगर से इस यूनिवर्स की शुरुआत की थी. अब तक वह स्पाई यूनिवर्स की चार फिल्मों में नजर आ चुके हैं. सलमान खान एक था टाइगर, टाइगर जिंदा में दिखाई दिए है. इसके बाद उन्होंने स्पाई यूनिवर्स की फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ कैमियो किया था. वहीं टाइगर 3 में फिर से लीड रोल में नजर आए थे. लेकिन अब सलमान खान और सीरीज के मेकर्स ने टाइगर पर रोकने का फैसला किया है. 

दरअसल वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स अब वॉर 2 और पठान 2 लेकर आने वाले हैं. बीते दिनों ऐसी खबरे थीं कि सलमान खान टाइगर के रोल में इन दोनों फिल्मों में कैमियों करेंगे, लेकिन अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार आदित्य चोपड़ा और वाईआरएफ के मेकर्स ने फैसला किया है कि फिलहाल वह टाइगर को पर्दे से दूर रखना चाहते हैं. मेकर्स ने कहा है कि सलमान खान वॉर 2 और पठान 2 में कैमियो नहीं करेंगे. बताया जा रहा है कि वाईआरएफ की टीम को लगता है कि बार-बार फिल्मों में कैमियो दिखाने से टाइगर का किरदार अपनी चमक खोता जा रहा है. 

ऐसे में वाईआरएफ ने फैसला किया है कि टाइगर के किरदार को किसी खास मौके पर ही फिल्म में दिखाया जाएगा. इसको लेकर वाईआरएफ की टीम सलमान खान से बात कर चुकी है. भाईजान ने भी फिल्मों में कैमियो करने से मना कर दिया है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि टाइगर के तौर पर सलमान खान को देखने के लिए लंबे समय का इंतजार करना पड़ेगा. आपको बता दें कि आखिरी बार भाईजान टाइगर 3 में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप का 'टैरिफ फैक्टर', भारत पर कितना असर? | NDTV India