सलमान खान का नया गाना ‘Dance With Me’ आउट, एक्टर Video शेयर कर बोले- सुनो देखो और बताओ कैसा लगा

इस गाने को खुद भाईजान यानी Salman Khan ने गाया और कंपोज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान का नया गाना Dance With Me रिलीज
नई दिल्ली:

सलमान खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने से जुड़ी ताजा अपडेट भी फैन्स संग साझा करते हैं. ऐसी ही एक लेटेस्ट अपडेट अपने बारे में देते हुए एक्टर ने बताया है कि उनका नया गाना ‘Dance With Me' आउट हो गया है. इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है. सलमान ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है, “डांस विथ मी सॉन्ग आउट हो गया है. सुनो देखो और बताओ कैसा लगा”. इसके साथ ही Salman Khan ने गाने का लिंक भी अपनी पोस्ट में शेयर किया है.

बता दें इस गाने को खुद भाईजान यानी Salman Khan ने गाया और कंपोज किया है. गाने की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है, “मम्मी, कम डांस विद मी...मामा कम डांस विद मी...”. कुछ ही देर में गाने को लाखों की संख्या में व्यूज आ गए हैं. वीडियो में सलमान खान के परिवार के लोग और इंडस्ट्री के कई सितारे दिखाई दे रहे हैं. Salman Khan के इस म्यूजिक वीडियो के रिलीज होते ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. लोग इस गाने को जमकर रीट्वीट कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद का सत्र खत्म हो गया, कम रही प्रोडक्टिविटी | Metro Nation @10