इन 4 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकराकर आज भी पछताते होंगे सलमान खान, एक तो 30 साल से अब तक चल रही थिएटर में

Salman Khan Rejected Hit Movies : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान पिछले तीन दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जो दर्शकों के दिलों में बसी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन 4 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकराकर आज भी पछताते होंगे सलमान खान
नई दिल्ली:

Salman Khan Rejected Hit Movies : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान पिछले तीन दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जो दर्शकों के दिलों में बसी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान ने कुछ ऐसी फिल्में भी ठुकराईं, जो बाद में शाहरुख खान और आमिर खान ने कीं और वे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं? आइए, आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में, जिन्हें सलमान ने ना कहा और वे रिकॉर्ड तोड़ हिट साबित हुईं.

ये भी पढ़ें: पास्ता 8500 रुपये तो नॉन वेज 10 हजार का, सलमान खान की बहन के इस रेस्टोरेंट का मैन्यू देख छूट जाएंगे पसीने

1. बाजीगर  
1993 में आई रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'बाजीगर' उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने इस फिल्म में कमाल कर दिया. लेकिन खबरों की मानें तो मेकर्स ने पहले यह फिल्म सलमान खान को ऑफर की थी. सलमान ने इसे करने से मना कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि फिल्म का हीरो का किरदार काफी नकारात्मक है.

2. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे  
शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) 1995 में रिलीज हुई और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. शाहरुख और काजोल की जोड़ी को इस फिल्म में हर किसी ने प्यार किया. यह फिल्म आज भी मुंबई के एक थिएटर में रोज दिखाई जाती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिल्म पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया.

3. चक दे! इंडिया  
2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे! इंडिया' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इस फिल्म में शाहरुख ने कबीर खान का किरदार निभाया, जो भारतीय महिला हॉकी टीम का कोच बनता है. यह फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. बताया जाता है कि यह रोल पहले सलमान खान को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया. सलमान का मानना था कि वह इस किरदार के लिए सही नहीं हैं.

4. गजनी  
2008 में रिलीज हुई आमिर खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'गजनी' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. इस तमिल रीमेक फिल्म में असिन, जिया खान और प्रदीप रावत जैसे सितारे थे. यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. लेकिन मेकर्स की पहली पसंद सलमान खान थे. सलमान के मना करने के बाद यह फिल्म आमिर को मिली और सुपरहिट रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tariff: Trump की नीतियां America के लिए मुसीबत, समझिए India के लिए क्या है इसका मतलब? | Kachehri