'सुकून' से भरा है सलमान खान का वीकेंड, लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस बोले- 'आपको देखकर हमें सुकून मिलता है...' 

सलमान खान ने कुछ देर पहले खुद की एक साइड-प्रोफाइल फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसे फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें
नई दिल्ली:

सलमान खान ने जहां हाल ही में अपनी शर्टलेस तस्वीर से फैंस का ध्यान खींचा था तो वहीं अब अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से वह फैंस का दिल जीत रहे हैं. दरअसल, किसी का भाई किसी की जान की रिलीज से पहले भाईजान सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. वहीं अपनी एक के बाद एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने सुकून से भरे वीकेंड की झलक दिखा रहे हैं.

सलमान खान ने कुछ देर पहले खुद की एक साइड-प्रोफाइल फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में सुकून लिखा है. वहीं इस तस्वीर को शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है. बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक ने लिखा, आंखों से बात करो. दूसरे यूजर ने लिखा, हमें आपको देखकर सुकून मिलता है. हां आप बहुत सुकून भरे हैं. तीसरे ने लिखा, मेरा दिल मर रहा है आपके कारण. ऐसे ही फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही है. 

Advertisement

बता दें, 21 अप्रैल को सलमान खान की फैमिली एंटरटेनर फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है, जिसकी चर्चा जोरों पर है. इसके अलावा भाईजान की टाइगर 3 की चर्चा भी सोशल मीडिया पर होने में लगी है. जहां फिल्म के सेट से तस्वीरें वायरल हो रही हैं तो वहीं फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो की खबरें भी सुर्खियों में हैं. 

Advertisement

सबके 'भाईजान' होने के बारे में सवाल पूछने पर सलमान खान ने दिया ये जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में जिस ED Office में लगी आग उसमें चल रही है कई राजनेताओं के खिलाफ जांच