इस तस्वीर में सलमान खान संग एक साथ नजर आईं 8 हीरोइन, अब दो ने विदेश में बसा लिया घर

बॉलीवुड के भाईजान का अंदाज निराला है. वो अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी छाए रहते हैं. उनकी एक बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ फोटो वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस तस्वीर में सलमान खान के साथ एक साथ नजर आईं 8 हीरोइन
नई दिल्ली:

सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ ब्रांड बीइंग ह्यूमन के लिए भी जाने जाते हैं. उनका ब्रांड बहुत फेमस है और भाईजान इसका खूब प्रमोशन भी करते हैं. जब सलमान अपना ब्रांड लेकर आए थे तो हर कोई उनके सपोर्ट में आया था. सलमान ने एक इवेंट किया था जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ रैंप वॉक किया था. इसमें सभी एक्ट्रेसेस ने उनके ब्रांड की टी-शर्ट पहनी थी. इस फोटो में कई एक्ट्रेसेस थीं. जिनमें से दो तो विदेश में सेट हो गई हैं. वो अपनी लाइफ खूब एंजॉय कर रही हैं.

विदेश में बस गई हैं दो एक्ट्रेसेस
सलमान खान के साथ इस फोटो में बिपाशा बसु, करीना कपूर, सुष्मिता सेन, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, कैटरीना कैफ, करिश्मा कपूर और प्रियंका चोपड़ा नजर आ रही हैं. सब सलमान के साथ पोज दे रही हैं. इनमें से ज्यादातर एक्ट्रेसेस शादी करके अपनी लाइफ में सेटल हो चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा ने तो इंडियन से शादी ही नहीं की है. दोनों शादी के बाद बाहर शिफ्ट हो गई हैं.

Bollywood Peaked Here!!!How original Everyone looks!!!What went downhill from there?!
byu/Dry_Channel2711 inBollyBlindsNGossip

बता दें प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड पॉप सिंगर निक जोनस के शादी की है. वो अपनी शादी में बहुत खुश हैं. प्रियंका और निक पेरेंट्स भी बन चुके हैं. सरोगेसी से प्रियंका और निक मालती के पेरेंट्स बने हैं. प्रियंका अक्सर मालती के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

वहीं प्रीति जिंटा की बात करें तो उन्होंने जीन गुडइनफ से शादी की है. जीन यूएस के हैं और शादी के बाद प्रीति वहीं शिफ्ट हो गई हैं. हालांकि काम की वजह से वो इंडिया आती रहती हैं. वो अपने बच्चों को भी लेकर आती हैं. प्रीति और जीन दोनों मिलकर धूमधाम से हर त्यौहार मनाते हैं. प्रीति और जीन के दो जुड़वा बच्चे हैं. अपने बच्चों के साथ प्रीति मस्ती करते हुए पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Water Crisis: गर्मी आते ही बढ़ा पानी का संकट, पानी के संकट से कैसे निपटें? | NDTV Xplainer