इतनी गंदी फिल्में बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी ही- फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर सलमान खान का बड़ा बयान

सलमान खान सिकंदर के प्रमोशन में लगे हैं. वो प्रमोशन के दौरान कई मुद्दों पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रमोशन के दौरान उन्होंने फिल्मों के फ्लॉप होने पर बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इतनी गंदी फिल्में बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी ही- फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर सलमान खान का बड़ा बयान
फिल्म के फ्लॉप होने पर स्टार्स को ब्लेम करने पर बोले सलमान खान
नई दिल्ली:

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म सिकंदर के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में मीडिया से बातचीत में सलमान ने अपनी फिल्म, इंडस्ट्री की सिचुएशन और कोविड के बाद के दौर में दर्शकों की बढ़ती उम्मीदों के बारे में बात की. सलमान ने बॉलीवुड के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करने से परहेज नहीं किया. सलमान ने बॉलीवुड फिल्मों की गिरती क्वालिटी के बारे में भी बात की. उन्होंने यहां तक कह गिया कि जब इतनी गंदी फिल्में बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी ही.

बॉलीवुड फिल्मों की क्वालिटी पर बोले सलमान
सलमान खान ने कहा-जब इतनी गंदी फिल्में बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी ही. जब बनती ही गंदी फिल्में हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खराब तरीके से बनाई गई फिल्में असफल होती ही हैं. उन्होंने आगे कहा, मेरी अपनी फिल्म सहित, अगर यह काम नहीं करती है, तो यह एक खराब फिल्म है. अगर यह काम करती है, तो यह एक बहुत अच्छी फिल्म है.

स्टार पर थोप दिया जाता है ब्लेम
सलमान ने आगे कहा- फिल्म का फेल होना या सफल होना दोनों ही लीड स्टार पर डाल दिया जाता है. स्टार सिर्फ फिल्म के पोस्टर और थिएटर में दिखता है. अगर फिल्म नहीं चलती है तो उसका ब्लेम एक्टर पर डाल दिया जाता है. सलमान ने कहा- हर कोई दूसरे व्यक्ति को दिखाना चाहता है कि फिल्म कैसे बनती है. नहीं, आपको दर्शकों के लिए फिल्म बनानी है. आपको इसे इस तरह से लिखना है कि आप आगे की रो में बैठें और इसका आनंद लें. ऐसा मत सोचिए कि इनको समझ नहीं आएगा. आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? फिर आप दर्शकों को चम्मच से खिलाना शुरू कर देते हैं लेकिन दर्शक बहुत आगे निकल गए हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म आने के साथ, दर्शकों के पास कहीं से भी कोई भी फिल्म और सभी तरह का सिनेमा उपलब्ध है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
मैं कैसे माफी मांगूं, मेरे पास... कश्मीर विधानसभा में भावुक हुए CM Abdullah | Pahalgam Terror Attack