सलमान खान शादीशुदा होते तो आज उनके पास होता किंग खान का मन्नत, शादी से क्या था इस आलीशान बंगले का कनेक्शन ?

सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के एक सवाल पर मन्नत खरीदने का फैसला छोड़ दिया और फिर ये घर शाहरुख खान के पास पहुंचा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के हाथों से निकला मन्नत
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और गौरी खान ने 2001 में अपना घर मन्नत खरीदा था और पिछले 20 से ज्यादा सालों से यह सपनों के शहर में उनकी सक्सेस का प्रतीक रहा है. मुंबई के बांद्रा में शाहरुख खान का घर मन्नत उनके फैन्स के लिए भी एक स्वर्ग है जो अपने पसंदीदा सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए समुद्र के किनारे बने इस आलीशान बंगले के सामने आते हैं. यह कहना झूठ नहीं होगा कि शाहरुख खान और गौरी खान दोनों ने ही इसे भारत के सबसे पॉपुलर घरों में से एक बना दिया है. लेकिन, बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि शाहरुख खान का यह पसंदीदा घर पहले सलमान खान को ऑफर किया गया था.

सलमान खान ने इस आलीशान घर को लेने से मना कर दिया और इसलिए शाहरुख खान ने इसे अपना घर बना लिया. सलमान खान ने खुद एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने 200 करोड़ रुपये के मन्नत में रहने का मौका क्यों नहीं लिया. उन्होंने कहा, "जब मैं बस शुरुआत कर रहा था, तब यह बंगला मेरे पास आया था. मेरे पिताजी ने कहा कि इतने बड़े घर में क्या करोगे?" सलमान खान ने फिर मजाक में कहा, "और अब मैं शाहरुख से पूछना चाहता हूं कि वह इतने बड़े घर में क्या करते हैं?" 

सलमान खान अपने माता-पिता और परिवार के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. यह शाहरुख खान के घर मन्नत के बहुत नजदीक है. दोनों सुपरस्टार मुंबई में एक ही इलाके में रहते हैं और उनके बीच बहुत कम दूरी है. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मन्नत से बाहर जाने की प्लानिंग बना रहे हैं क्योंकि वहा बड़े पैमाने पर रेनोवेशन का काम होना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Congress को BJP के सामने खड़े होने के लिये क्या करना चाहिए, जानिये नीरजा चौधरी से | Gujarat Politics