जब सलमान खान की इस फिल्म ने बचाया था डायरेक्टर का करियर, आ गया था ऑफिस बंद होने की कगार पर

सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. ये फिल्में सुपरहिट रही हैं. सलमान खान की एक ऐसी फिल्म है जिसने सूरज बड़जात्या के करियर को बचा लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब सलमान खान ने बचाया था इस डायरेक्टर के करियर को
नई दिल्ली:

सलमान खान और सूरज बड़जात्या का रिश्ता बहुत पुराना है. सलमान खान को प्रेम बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि सूरज बड़जात्या थे. सलमान और सूरज की हर फिल्म हिट साबित होती थी. इस लिस्ट में हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया जैसी कई फिल्में शामिल हैं. सलमान की एक ऐसी ही फिल्म है जिसने डायरेक्टर का ऑफिस बंद होने से बचा लिया था. सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे सलमान ने उनका करियर बचा लिया था.

सलमान खान ने बचाया सूरज बड़जात्या का करियर

सूरज बड़जात्या ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका करियर बचाने वाली फिल्म कोई और नहीं बल्कि मैंने प्यार किया थी. उन्होंने कहा- उस जमाने में मैंने प्यार किया सबसे महंगी फिल्म थी. 4 ट्रैक साउंड किए. इतने भव्य सेट्स कहीं और मुझे नहीं मिले, कहीं कभी बन ही नहीं रहे थे. तो उस समय हर चीज दांव पर लगी हुई थी. शायद अगर वो फिल्म अच्छी नहीं चलती तो आज हमारे दफ्तर बंद होते.

मैंने प्यार किया ने की थी शानदार कमाई

बता दें मैंने प्यार किया से सलमान खान के साथ भाग्यश्री लीड रोल में नजर आईं थीं. भाग्यश्री ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आई थी और आज भी मैंने प्यार किया लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. खास बात ये है कि मैंने प्यार किया का बजट सिर्फ 1 करोड़ था और इसने 40 करोड़ कमा लिए थे.

सूरज बड़जात्या ने हाल ही में ओटीटी पर डेब्यू किया है. उनकी सीरीज बड़ा नाम करेंगे हाल ही में रिलीज हुई है. इस सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है. ये एक फैमिली ड्रामा है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: चुनावी हार से बिखरा लालू परिवार | Nitish Kumar | Lalu Yadav