इस फिल्म के लिए सलमान खान ने तुड़वाई टांग, आमिर खान से गवाया गाना, फिर भी हिट नहीं कर पाए भाईजान

एक दौर ऐसा भी था जब सलमान खान की फिल्म धड़ल्ले से फ्लॉप हो रही थीं. ऐसे समय में अपनी एक फिल्म को हिट कराने में सलमान खान ने खूब पापड़ बेले. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ करिश्मा नहीं दिखा सकी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म के लिए सलमान खान ने तुड़वाई टांग, फिर भी हिट नहीं कर पाए भाईजान
नई दिल्ली:

सलमान खान का फिल्मी सफर बेहद शानदार रहा है. उनकी फिल्में हिट रही हैं तो ब्लॉकबस्टर भी रही हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने उतार चढ़ाव नहीं देखे हैं. एक दौर ऐसा भी था जब सलमान खान की फिल्म धड़ल्ले से फ्लॉप हो रही थीं. ऐसे समय में अपनी एक फिल्म को हिट कराने में सलमान खान ने खूब पापड़ बेले. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ करिश्मा नहीं दिखा सकी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये दावा भी किया गया है कि खुद सलमान खान पहली बार फिल्म देखने के बाद खुश नहीं थे. 

कौन सी है ये फिल्म?

हम सलमान खान की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो रिलीज हुई थी साल 1994 में. इस फिल्म का नाम है संगदिल सनम. फिल्म में उनके साथ मनीषा कोइराला नजर आईं थीं. इसके अलावा फिल्म की स्टार कास्ट में रीमा लागू, आलोक नाथ, किरण कुमार और रजा मुराद जैसे आर्टिस्ट थे. लेकिन फिल्म को देखने के बाद दर्शक भी संगदिली से ही पेश आए. और, फिल्म को खारिज कर दिया. फिल्म बुरी तरह से पिटी. आईएमडीबी पर दिए फिल्म रिव्यूज में पढ़ा जा सकता है कि फिल्म को काफी स्लो बताया गया. फिल्म के डायरेक्शन की भी काफी आलोचना हुआ है.

सलमान खान की टूटी थी टांग

इस फिल्म में सलमान खान ने जी जान लगा कर काम किया था. आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान का पैर भी टूट गया था. फिर भी वो पूरी लगन से अपना काम करते रहे. फिल्म में संभवतः आमिर खान ने भी एक गाने में अपनी आवाज दी. इस फिल्म में सलमान खान के पिता उस जुर्म की सजा भुगतते हैं जो उन्होंने किया भी नहीं होता. इस वजह से हालात तेजी से बदलते हैं. सलमान खान से उनके बचपन का प्यार भी छिन जाता है. जिसे वापस पाने के लिए और पिता को इंसाफ लगाने के लिए फिल्म का हीरो यानी कि सलमान खान अपनी पूरी ताकत लगा देता है. फिल्म को 4.2 आईएमडीबी रेटिंग मिली है. 

Featured Video Of The Day
Rahul-Tejashwi की वोटर अधिकार यात्रा, CM चेहरा कौन? बिहार का सियासी गणित | Bihar Elections 2025