टाइगर 3 की रिलीज से पहले सलमान, कैटरीना और इमरान हाशमी की गुजारिश, भाईजान ने लिखा- किसी भी स्पॉइलर का...

सलमान खान , कैटरीना कैफ, इमरान खान ने दर्शकों से 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही YRF की टाइगर 3 के स्पॉइलर का खुलासा न करने का आग्रह किया!

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Tiger 3 को लेकर सलमान खान ने की फैंस से गुजारिश
नई दिल्ली:

Tiger 3: सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी दर्शकों से YRF की टाइगर 3 की कहानी में किसी भी स्पॉइलर का खुलासा न करके अनगिनत रहस्यों को सुरक्षित रखने का आग्रह कर रहे हैं. सलमान ने लिखा, “हमने #टाइगर 3 को बहुत जुनून के साथ बनाया है और जब आप फिल्म देखेंगे तो हम अपने स्पॉयलर को बचाने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं. स्पॉइलर फिल्म देखने के अनुभव को बर्बाद कर सकते हैं. हमें आप पर भरोसा है कि आप वही करेंगे जो सही है. हमें उम्मीद है कि #टाइगर3 हमारी ओर से आपके लिए बेहतरीन दिवाली उपहार है!!''

इसी को लेकर कैटरीना ने भी अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “#टाइगर 3 में कथानक में ट्विस्ट और टर्न्स फिल्म के फिल्म देखने के अनुभव को बढ़ाता है! इस प्रकार, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कोई भी स्पॉइलर का खुलासा न करें. हमारे प्रेम के श्रम की रक्षा करने की शक्ति आपके हाथ में है ताकि यह लोगों को सर्वोत्तम मनोरंजन प्रदान कर सके. धन्यवाद और शुभ दिवाली!”

Advertisement

इमरान हाशमी, जो विलेन के रोल में एंटरटेन करने को तैयार हैं उन्होंने यह मैसेज में लिखा, “#टाइगर 3 जैसी फिल्म में अनगिनत रहस्य हैं और हम उन्हें सुरक्षित रखने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं! कृपया किसी भी प्रकार के स्पॉइलर का खुलासा न करें क्योंकि इससे सिनेमाघरों में फिल्म देखने का अनुभव बाधित होगा. हमने #Tiger3 बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और हम जानते हैं कि आप हमारा पूरा समर्थन करेंगे! दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!" 

Advertisement
Advertisement

बता दें, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान के बाद यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो भारत की सबसे बड़ी फिल्म आईपी है. आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, टाइगर 3 इस रविवार दिवाली के दिन 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article