'सलमान मेरा छोटा भाई है, सिकंदर सुपरहिट होगी'- अपनी फिल्म के प्रमोशन में संजय दत्त ने किया भाईजान की फिल्म का प्रमोशन

द भूतनी में मजेदार सीन के साथ-साथ हल्का-फुल्का डर भी होगा, जो इसे खास बनाता है. इस फिल्म में सनी सिंह, संजय दत्त, पलक तिवारी और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपनी फिल्म के प्रमोशन में संजय दत्त ने किया भाईजान की फिल्म का प्रमोशन
नई दिल्ली:

फिल्म द भूतनी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, यानी इसमें डर और हंसी का मिश्रण देखने को मिलेगा. ट्रेलर में फिल्म की कहानी और किरदारों की एक झलक दिखाई गई है, जिससे लोगों में इसे देखने की उत्सुकता बढ़ गई है. द भूतनी में मजेदार सीन के साथ-साथ हल्का-फुल्का डर भी होगा, जो इसे खास बनाता है. इस फिल्म में सनी सिंह, संजय दत्त, पलक तिवारी और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.

इसी बीच, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर के ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. द भूतनी का ट्रेलर रिलीज होने के मौके पर संजय दत्त ने सलमान खान की फिल्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा, सिकंदर का ट्रेलर शानदार है और मुझे पूरा यकीन है कि ये फिल्म सुपरहिट होगी. सलमान मेरा छोटा भाई है. ऊपर वाले ने उसे बहुत कुछ दिया है - टैलेंट, मेहनत और लोगों का प्यार. 

संजय और सलमान की दोस्ती बॉलीवुड में मशहूर है. दोनों ने कई मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ की है और साथ में काम भी किया है. संजय का कहना है कि सिकंदर में सलमान का अंदाज और फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आएगी. सिकंदर एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसका ट्रेलर पहले ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. इस तरह, द भूतनी के ट्रेलर रिलीज के साथ-साथ संजय दत्त के बयान ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर को भी सुर्खियों में ला दिया है. अब दर्शक दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
iMPower Academy, कमजोर स्किल्स वाले युवाओं को स्किल्स से किया सशक्त | M3M Foundation