सलमान खान ने हाथ हिलाकर फैंस को दी ईद की मुबारकबाद, बुलेटप्रूफ शील्ड में दिखे भाईजान

सलमान खान ने सोमवार को अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी. सफेद कुर्ता-पायजामा पहने सलमान खान अपने बांद्रा स्थित घर के बाहर जमा हुए फैंस के सामने हाथ हिलाकर उन्हें ईद की बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान ने हाथ हिलाकर फैंस को दी ईद की मुबारकबाद
नई दिल्ली:

सलमान खान ने सोमवार को अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी. सफेद कुर्ता-पायजामा पहने सलमान खान अपने बांद्रा स्थित घर के बाहर जमा हुए फैंस के सामने हाथ हिलाकर उन्हें ईद की बधाई दी. इस दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सलमान खान बुलेटप्रूफ कांच की दीवार से हाथ हिलाते दिखे. सलमान खान मुस्कुराते हुए फैंस से मिले और उन्हें त्योहार की मुबारकबाद दी. इस मौके पर वह अपनी बहन अर्पिता खान के बच्चों आयत और आहिल के साथ नजर आए. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कई तस्वीरों में सलमान खान आयत के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान का यह अंदाज उनके फिल्म 'सिकंदर' की ग्रैंड रिलीज़ के बीच आया है, जिसे सिनेमाघरों में दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. इसके साथ ही सलमान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के सदस्यों से कई जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. यही वजह है कि उनके घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और उनके अपार्टमेंट को बुलेटप्रूफ कांच से ढक दिया गया है.

Advertisement

59 वर्षीय सलमान खान ने हाल ही में एक बुलेटप्रूफ कार खरीदी है और मुंबई और हैदराबाद में अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान अपनी सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए निजी सुरक्षा गार्ड्स भी नियुक्त किए हैं. वहीं, सलमान की फिल्म 'सिकंदर', जो रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, ने पहले दिन भारत में लगभग 30 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. ईद के त्योहार के चलते फिल्म का कारोबार आज और आने वाले दिनों में बेहतर होने की उम्मीद है. फिल्म के पहले सप्ताह के अंत तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की संभावना है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आंतकी हमले में पाकिस्तान का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा
Topics mentioned in this article