सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैन्स को इनके साथ का इंतजार था. हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर ये दोनों साथ आ रहे हैं तो कौनसी फिल्म करेंगे. किस तरह की होगी और इसका टाइटल क्या होगा? अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक नाम सामने आया है जिसे ऑफीशियल कहा जा रहा है. सिद्धार्थ कन्नन ने एक्स पेज पर लिखा, यह अब ऑफीशियल हो चुका है कि सलमान खान और संजय दत्त गंगाराम के साथ बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. ये एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म होगी. इसे डेब्यू डायरेक्टर कृष अहिर डायरेक्ट करने वाले हैं. ये एक मास एंटरटेनर होगी और दर्शकों को पावर पैक्ड सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देगी.
गंगाराम पर आए ऐसे रिएक्शन
जितना हैरान इस नाम ने हमें किया है उतने ही हैरान सोशल मीडिया यूजर्स भी हैं. एक ने लिखा, दोनों ही थकी हुई एक्टिंग करते हैं, कोई अच्छा डायरेक्टर नहीं मिल रहा क्या सलमान खान को? एक ने लिखा, ये लो भाई...क्या है ये? एक ने कमेंट किया, अगर ये फिल्म बन रही है तो मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं. एक ने लिखा, ऐसी फिल्में करके आप अपना स्टारडम खत्म कर रहे हो. कब तक अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारोगे. एक फैन ने लिखा, ये अगर बन गया तो कसम खाके कहता हूं मैं खुद देखने नहीं जाउंगा, अरे भाई मत करो ये.
गंगाराम से क्या है कनेक्शन?
गंगाराम दरअसल सलमान खान की फैमिली के हाउस हेल्प हैं जो एक बार कपिल शर्मा के शो पर उनके साथ आए थे. उस वक्त सलीम खान ने बताया था कि गंगाराम उनकी पत्नी सलमा के साथ दहेज में आए थे इसलिए वो उनके लिए बेहद खास हैं.
कुल मिलाकर सोशल मीडिया यूजर्स और सलमान खान के फैन्स इस टाइटल से बिल्कुल भी इंप्रेस होते नजर नहीं आए. अब अगर वाकई फिल्म का टाइटल यही है तो सलमान खान को फिलहाल थोड़ा सोचने की जरूरत है.