सलमान खान गंगा बनेंगे या राम? इत्तेफाक या हकीकत- क्या है उनके घरेलू नौकर से कनेक्शन?

सिकंदर के बाद सलमान खान की अगली फिल्म को लेकर एक नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसके सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर एक अलग ही माहौल सेट हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर के बाद गंगाराम!
नई दिल्ली:

सलमान खान और संजय दत्त की फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैन्स को इनके साथ का इंतजार था. हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर ये दोनों साथ आ रहे हैं तो कौनसी फिल्म करेंगे. किस तरह की होगी और इसका टाइटल क्या होगा? अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक नाम सामने आया है जिसे ऑफीशियल कहा जा रहा है. सिद्धार्थ कन्नन ने एक्स पेज पर लिखा, यह अब ऑफीशियल हो चुका है कि सलमान खान और संजय दत्त गंगाराम के साथ बड़े पर्दे पर आने वाले हैं. ये एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म होगी. इसे डेब्यू डायरेक्टर कृष अहिर डायरेक्ट करने वाले हैं. ये एक मास एंटरटेनर होगी और दर्शकों को पावर पैक्ड सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देगी.

गंगाराम पर आए ऐसे रिएक्शन

जितना हैरान इस नाम ने हमें किया है उतने ही हैरान सोशल मीडिया यूजर्स भी हैं. एक ने लिखा, दोनों ही थकी हुई एक्टिंग करते हैं, कोई अच्छा डायरेक्टर नहीं मिल रहा क्या सलमान खान को? एक ने लिखा, ये लो भाई...क्या है ये? एक ने कमेंट किया, अगर ये फिल्म बन रही है तो मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं. एक ने लिखा, ऐसी फिल्में करके आप अपना स्टारडम खत्म कर रहे हो. कब तक अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारोगे. एक फैन ने लिखा, ये अगर बन गया तो कसम खाके कहता हूं मैं खुद देखने नहीं जाउंगा, अरे भाई मत करो ये.

Advertisement

गंगाराम से क्या है कनेक्शन?

गंगाराम दरअसल सलमान खान की फैमिली के हाउस हेल्प हैं जो एक बार कपिल शर्मा के शो पर उनके साथ आए थे. उस वक्त सलीम खान ने बताया था कि गंगाराम उनकी पत्नी सलमा के साथ दहेज में आए थे इसलिए वो उनके लिए बेहद खास हैं.

Advertisement

कुल मिलाकर सोशल मीडिया यूजर्स और सलमान खान के फैन्स इस टाइटल से बिल्कुल भी इंप्रेस होते नजर नहीं आए. अब अगर वाकई फिल्म का टाइटल यही है तो सलमान खान को फिलहाल थोड़ा सोचने की जरूरत है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Rajya Sabha में भी Pass होने पर क्या बोले Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge?| Parliament