सलमान खान ने टाइगर 3 के लिए भुलाए सारे गिले-शिकवे, पहली बार इस शख्स पर लगाई बड़ी बाजी

सलमान खान के साथ इमरान हाशमी की टाइगर 3 पहली फिल्म है. लेकिन इमरान के अलावा इस बार भाईजान एक और शख्स पर दाव पर खेल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान ने टाइगर 3 के लिए भुलाए सारे गिले-शिकवे
नई दिल्ली:

सलमान खान जल्द टाइगर 3 के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे भाईजान के फैंस सहित कई दर्शकों ने खूब पसंद किया था. टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर में भाईजान- कैटरीना का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. हालांकि सलमान खान के साथ इमरान हाशमी की टाइगर 3 पहली फिल्म है. लेकिन इमरान के अलावा इस बार भाईजान एक और शख्स पर दाव पर खेल रहे हैं.

इस शख्स का नाम अरिजीत सिंह है. जी हां, यह वही मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का हैं, जिनका सलमान खान के साथ लंबे समय के विवाद चल रहा था, लेकिन अब दोनों ने अपने सभी गिले-शिकवे भुलाकर एक साथ काम करने का फैसला कर लिया है. यही वजह है कि अरिजीत सिंह ने टाइगर 3 में भाईजान के लिए दो गाने गाए हैं. एक डांस नंबर होगा, जिसका नाम 'लेके प्रभु का नाम' हैं. वहीं अरिजीत सिंह एक रोमांटिक गाना भी गाना वाले हैं. फैंस इन दोनों की गानों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि विवाद के बावजूद साल 2016 में अरिजीत सिंह ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि रिटायर होने से पहले वह सलमान खान के लिए एक गाना गाना चाहते हैं. आपको बता दें कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म एक था टाइगर है जो साल 2012 में आई थी. इसके बाद टाइगर जिंदा है ने भारी सफलता हासिल की. अब तक वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान आ चुकी हैं. टाइगर 3 अगले महीने 12 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी