भाईजान सलमान खान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो अपने लुक्स से फैंस का दिल जीत लेते हैं. कभी कुछ अलग तरह की कैप पहनकर तो कभी ट्राउजर पहनकर. सलमान खान को इन सभी चीजों के साथ घड़ियों का भी शौक है. वो अक्सर महंगी घड़ी पहने हुए नजर आते हैं. इस बार सलमान खान ने ऐसी घड़ी पहनी है जिसमें 714 व्हाइट डायमंड लगे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ये फोटो शेयर की है.
सलमान खान ने फ्लॉन्ट की वॉच
वीडियो में सलमान खान जैकॉब एंड कंपनी की वॉच पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कंपनी के फाउंडर जैकॉब सलमान को घड़ी पहनने में मदद करते नजर आ रहे हैं. घड़ी पहनने के बाद सलमान उसे फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
घड़ी की ये है खासियत
जैकॉब एंड कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक घड़ी की इनर रिंग पर 152 व्हाइट एमर्ड कट के डायमंड लगे हुए हैं वहीं 76 डायमंड हर सेगमेंट में लगे हुए हैं. ब्रेसलेट में 504 एमर्ड कट डायमंड लगे हुए हैं. वहीं मूवमेंट ब्रिज पर 57 डायमंड लगे हुए हैं. डायमंड से भरी इस वॉच को जो देख रहा है वो इसका दीवाना हो रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही सिकंदर में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान की पसलियों में चोट लग गई है. सलमान ने खुद चोट के बारे में कंफर्म किया था. सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, चैतन्य चौधरी और नवाब शाह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. अब वो जल्द ही बिग बॉस 18 को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं. सलमान आखिरी बार फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आए थे.
सलमान खान की घड़ी में लगे हैं 1,2 नहीं बल्कि पूरे 714 व्हाइट डायमंड, भाईजान ने फैंस को दिखाई झलक
वीडियो में सलमान खान जैकॉब एंड कंपनी की वॉच पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कंपनी के फाउंडर जैकॉब सलमान को घड़ी पहनने में मदद करते नजर आ रहे हैं.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
सलमान खान की घड़ी में लगे हैं 1,2 नहीं बल्कि पूरे 714 व्हाइट डायमंड
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking
Topics mentioned in this article