सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप के बाद इस एक्टर से कर ली थी शादी, एक समय क्यूटनेस पर मरती थी लड़कियां

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने अब तक शादी नहीं की है.  सलमान खान चाहे अब तक कुंवारे हैं, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड्स की एक -एक कर के शादी होती गई. उनकी पहली गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस शाहीन बानू ने 80 - 90 के दशक के लोकप्रिय एक्टर से शादी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप के बाद इस बड़े एक्टर से कर ली थी शादी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान (Salman Khan) ने अब तक शादी नहीं की है.  ऐसे में फैंस हमेशा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. सलमान की गर्लफ्रेंड के किस्से खूब कहे सुने जाते हैं. सलमान खान चाहे अब तक कुंवारे हैं, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड्स की एक -एक कर के शादी होती गई. आज हम बता रहे हैं उनकी पहली गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस शाहीन बानू (Shaheen Banu) के बारे में.  सलमान खान और शाहीन एक समय में काफी क्लोज थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान 19 साल की उम्र में मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में ग्रेजुएशन के दूसरे वर्ष में थे.  तब वह शाहीन जाफरी के करीब थे. अक्सर दोनों एक दूसरे से मिला करते थे, हालांकि कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. कहा जाता है कि उसी दौरान सलमान खान की मुलाकात उस समय की मशहूर मॉडल और 1980 की मिस इंडिया संगीता बिजलानी से हुई. संगीता और सलमान की नजदीकियां बढ़ने लगी और यही शाहीन से उनके ब्रेकअप का कारण बना.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि शाहीन अपने दौर के सुपरस्टार दिलीप कुमार और सायरा बानू की भतीजी हैं. वहीं कियारा आडवानी की मां भी उनकी बहन हैं. शाहीन उस दौर में गोविंदा के साथ बतौर हीरोइन नजर आई थीं. उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन बाद में एक्टर सुमीत सहगल से शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कह दिया. दोनों की एक बेटी सायशा हुईं, जो साउथ की एक्ट्रेस है और उन्होंने साउथ एक्टर आर्या से शादी की है.  हालांकि बाद में सुमीत सहगल और शाहीन का तलाक हो गया और सुमीत ने एक्ट्रेस फराह से शादी कर ली.

Advertisement

कौन हैं सुमीत सहगल ?

सुमीत सहगल ने साल 1987 में फिल्म 'इंसानियत के दुश्मन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में वह छोटे रोल में थे लेकिन उनके लुक्स और एक्टिंग को पसंद किया गया. इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्में मिलीं. 80- 90 के दशक में वह 30 से ज्यादा फिल्मों में नजर आएं. हालांकि बाद में वह फिल्मों से दूर हो गए.

Advertisement

सालों के बाद सुमीत सहगल ने साल 2010 में बॉलीवुड हॉरर फिल्म 'रॉक' को प्रोड्यूस किया जिसमें तनुश्री दत्ता और उदिता गोस्वामी नजर आई थीं. इसके बाद सुमीत सहगल ने सुमीत आर्ट नाम की कंपनी की शुरुआत की. इसमें डबिंग का भी काम किया जाता है. वह और उनकी पत्नी फराह दोनों मिलकर कंपनी को संभाल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Dubai Crown Prince Visit India: भारत में दुबई क्राउन प्रिंस शेख हमदान, क्या हैं इसके मायने?