सलमान खान को मेल पर मिली धमकी, FIR के बाद पुलिस ने बढाई घर के बाहर सुरक्षा, VIDEO देख फैंस की बढ़ी चिंता

पैपराजी द्वारा सलमान खान के घर के बाहर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर फैंस ने भी चिंता जाहिर की है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सलमान खान के घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा
नई दिल्ली:

सलमान खान जहां अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के गानों को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच एक्टर को उनके दफ्तर में एक ई-मेल भेजकर धमकी दी गई है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने ‘‘गैंगस्टर'' लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है. वहीं सलमान खान के घर के बाहर पुलिस ने सिक्योरिटी बढ़ा दी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद फैंस की चिंता भी बढ़ गई है.

भाषा के मुताबिक, ई-मेल भेजने वाले ने लिखा है, “ गोल्डी भाई सलमान खान से आमने-सामने बैठकर बात करना चाहते हैं” अधिकारी ने बताया है कि बिश्नोई और बरार के अलावा, शनिवार को दर्ज प्राथमिकी में रोहित का भी नाम है. गौरतलब है कि बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई और गोल्डी बरार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी हैं.

Advertisement

अधिकारी ने एफआइआर के हवाले से बताया कि जब एक कर्मचारी गुंजलकर शनिवार दोपहर को खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित दफ्तर में थे तो उन्होंने देखा कि ‘रोहित गर्ग' की आईडी से एक ई-मेल आया है. ई-मेल हिंदी में लिखा था और इसमें कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से हाल में एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू को सलमान खान ने देख ही लिया होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें देखना चाहिए. ई-मेल में गुंजलकर से कहा गया कि अगर खान मामला खत्म करना चाहते हैं तो वह गोल्डी भाई से आमने- सामने बैठकर बात करें. अभी वक्त है लेकिन “अगली बार झटका देखने को मिलेगा.”

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साज़िश), 506-दो (आपराधिक धमकी के लिए सज़ा) और 34 (साझा मंशा) के तहत एफआइआर दर्ज कर ली गई है. वहीं इसके बाद उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं पैपराजी द्वारा इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर फैंस ने भी चिंता जाहिर की है. 

Advertisement

बता दें, इससे पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?