सलमान खान अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के सिग्नेचर डांस स्टेप्स के लिए फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने ऐसे ही एक स्टेप रीक्रिएट करने को लेकर सुर्खियां बटोरी है. लेकिन वह अपने ही स्टेप्स को करने में पूरी तरह नाकाम रहे. इन दिनों दा-बैंग द टूर - रीलोडेड की यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह इवेंट दुबई एक्सपो 2020 में हुआ था. यहां सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ स्टेप मैच कर रहे हैं. इस दौरान सलमान खान अपनी फिल्म 'किक' की 'जुम्मे की रात' हुक स्टेप को फिर से करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि इस गाने में जैकलीन फर्नांडीज उनके साथ थी. सलमान खान ने उनकी ड्रेस को अपनी दांतों से पकड़ रखा था. यह हिट सॉन्ग था. लेकिन स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ इसे फिर से करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए. पूजा ने इसमें शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो में साफ दिख रहा है सलमान खान पूजा हेगड़े की ड्रेस को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. अंत में वह मुस्कुराते हैं और पूजा को थोड़ी देर रुकने के लिए कहते हैं.
सलमान खान के इस डांस स्टेप्स को लेकर फैंस ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "हा हा सलमान ने इसे बहुत अच्छे से हैंडल किया." दूसरे ने लिखा, बकवास डांस. एक यूजर ने कमेंट किया, क्या वह स्टेप को रिप्लेस नहीं कर सकते थे या स्टेप के लिए सही ड्रेस नहीं दिया जा सकता था. रिहर्सल तो किया ही होगा... ये बेसिक चीजें हैं lol.