Somi Ali: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली बोलीं- उसने 8 साल तक मुझे मारा पीटा और मेरा शोषण किया 

बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कुछ फिल्में की थी. तब उनके और सलमान के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वह सलमान खान के बारे में खुलासे करती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
एक बार फिर सलमान खान की एक्स सोमी अली ने लगाया उन पर आरोप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कुछ फिल्में की थी. तब उनके और सलमान के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. अब वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन वह सलमान खान के बारे में खुलासे करती रहती हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा है, कई बार ऐसा होता है जब आपने पोस्ट की और फिर पोस्ट को डिलीट कर दिया.. क्या आप इसके पीछे का कारण साझा कर सकते हैं? हां, क्योंकि मैंने गुस्से के कारण अपशब्दों का प्रयोग किया था. एक एनजीओ के कार्यकारी निदेशक के रूप में सोशल मीडिया पर ऐसे अभद्र पोस्ट करना मेरे लिए सही नहीं है. इसलिए मैंने उन्हें हटा दिया. 

क्या हुआ सोमी अली और सलमान खान के बीच. ये एक ऐसा सवाल है जो हर कोई पूछ रहा है. उनके साथ बिताए आठ साल मेरे पूरे अस्तित्व के सबसे बुरे साल थे. उनके कई अफेयर्स और छेड़खानी के अलावा वह मुझे बदसूरत, बेवकूफ और गूंगी कहकर लगातार मुझे नीचा दिखाते थे. एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब उसने मुझे नीचा नहीं दिखाया. उसने वर्षों तक मुझे सार्वजनिक रूप से अपनी प्रेमिका के रूप में स्वीकार नहीं किया. जब उसने आखिरकार किया तो वह अपने दोस्तों के सामने मेरा अपमान करता रहा और मुझे नॉनस्टॉप डांटता था. 

Advertisement

मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि मेरे साथ उसके व्यवहार को देखते हुए मैं दूसरों से जुड़ने लगी. मुझे एक ऐसे व्यक्ति की खोज थी जो मेरी देखभाल करे और मुझसे प्यार करे. कोई जो मेरा अपमान नहीं करे और वास्तव में मेरे लिए अच्छा हो. दुर्भाग्य से, मैं इस बात से अनजान थी कि ये लोग केवल मेरा यूज कर रहे थे. जब सलमान को मेरे रिस्ते के बारे में पता चला तो उसने मुझे यह कहकर पीटा कि मैं एक पुरुष हूं और केवल पुरुष ही महिलाओं को धोखा दे सकते हैं. मैं उस वो बात और उससे दुर्गंधित सेक्सिज्म से भौचक्की रह गई थी. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि सिर्फ इसलिए कि सलमान या कोई और आपके लिए अच्छा है, वे दूसरों के साथ भी वैसे ही हैं. मेरे साथ उसके हर तरह के सबसे खराब अनुभव रहे हैं. 

Advertisement

इससे पहले सोमी ने सलमान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर के "फिजिकल एब्यूज" किए जाने के बारे में लिखा. सोमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "भारत में मेरे शो पर प्रतिबंध लगाओ फिर मुझे मुकदमे की धमकी दो, तुम बकवास हो. कायर हो. मेरे पास 50 वकील हैं जो मुझे सिगरेट की जलन, शारीरिक शोषण और तुम्हारे द्वारा मेरे साथ किए गए शोषण से बचाने के लिए हैं और यह वर्षों तक चला. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?