इस सुपरहिट फिल्म के बाद सलमान खान ने 8 महीने तक साइन नहीं की थी कोई फिल्म! जानते हैं नाम

बिग बॉस 18 के ग्रैंड प्रीमियर में सलमान खान ने खुलासा किया कि उन्होंने 1989 में रिलीज हुई फिल्म के बाद 8 महीने तक कोई फिल्म साइन नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मैंने प्यार किया के बाद सलमान खान ने 8 महीने तक साइन नहीं की थी कोई फिल्म
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 का प्रीमियर हो चुका है, जिसके बाद फैंस लेटेस्ट एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन ग्रैंड प्रीमियर की चर्चा अभी भी बनी हुई है क्योंकि इस बार एआई का ट्विस्ट शो में देखने को मिला. दरअसल, एक सेगमेंट में सलमान खान अपने जवान और बुढ़ापे वाले एआई वर्जन के सामने खड़े नजर आए. वहीं जवान वर्जन से बाद करते हुए सलमान खान ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया के बाद लगभग 8 महीने तक कोई फिल्म साइन नहीं की थी. 

शो में सलमान खान के जवान वर्जन कहते हैं कि मैंने प्यार किया के बाद आठ महीने तक उन्होंने एक भी फिल्म नहीं की. इसके बाद वह होस्ट सलमान खान से कहा कि उन्हें अपने करियर में क्या करना चाहिए. इसके बाद एक्टर कहते हैं, पत्थर के फूल और साजन अच्छी फिल्में थीं. उन्हें ऐसी करनी चाहिए. आगे वह कहते हैं सूर्यवंशी और लव ठीक ठाक फिल्में थीं, जो फ्लॉप हो गईं. वहीं वह यह भी कहते हैं, लेकिन मुझे पता है तू करेगा दोस्ती यारी में. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सलमान खान की मैंने प्यार किया 1989 में रिलीज हुई थी, जो कि एक म्यूजिकल फिल्म थी. इसे सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था और उनकी हीरोईन भाग्यश्री थीं. वहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद 1990 में उनकी बाघी, सनम बेवफा और पत्थर के फूल फिल्म रिलीज हुई थी. जबकि मैंने प्यार किया से पहले वह बीवी हो तो ऐसी में कैमियो करते हुए नजर आए थे.  

Advertisement

बिग बॉस 18 की बात करें तो 6 अक्टूबर को शो का प्रीमियर हो चुका है, जिसके चलते विवियन डिसेना से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर शो का हिस्सा बनते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर शो के लेटेस्ट एपिसोड फैंस को देखने के लिए मिलेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranya Rao Gold Smuggling Case: रन्या राव केस के तार अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने के शक