सलमान खान ने अपने 26 साल पुराने इस हिट गाने पर किया परफॉर्म, अब सिक्स पैक ऐब्स तो नहीं दिखीं लेकिन अंदाज वही था

सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने पुराने हिट गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान ने अपने कई साल पुराने गाने पर किया परफॉर्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान दबंग रीलोडेड टूर पर अपने शानदार लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. सलमान के सोशल मीडिया पर काफी फैन्स हैं. उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान अपनी प्रेजेंस से माहौल को और भी गर्म कर दिया. हैंडसम हंक ने अपने मशहूर गाने ओ ओ जाने जाना पर परफॉर्म किया. उनकी परफॉर्मेंस ने उनके सभी फैन्स को पुरानी यादों में डुबो दिया. ये गाना सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से है और ये इस फिल्म का काफी पॉपुलर नंबर रहा है.

सलमान खान का उनके गाने परफॉर्म करते हुए वीडियो सोशल हैंडल पर वायरल हो रहा है. एक शख्स ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान गिटार बजाते हुए 'मेरे ख्वाब मेरे ख्यालों की रानी' गाना परफॉर्म करते हैं. फैन्स एक्टर के लिए चीखने-चिल्लाने और हूटिंग करने लगे.

कॉन्सर्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने अपना मजाकिया अंदाज दिखाया. उन्होंने कहा, 'सच में? मैं सबसे पहले अपने कपड़े, जिप और बाकी सब चेक करता हूं. मैं दुआ करता हूं कि मैं एक भी स्टेप ना भूलूं और अगर मैं भूल भी जाता हूं तो मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि दर्शकों को पता ना चले और यह एक्ट मेरी सांस फूले बिना पूरा हो जाए. तो ये मेरे विचार हैं और अब तक सब ठीक रहा है.

द-बंग रीलोडेड टूर में सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज और मनीष पॉल शामिल हैं. द-बंग रीलोडेड टूर सलमान के इर्द-गिर्द हाई लेवल की सुरक्षा के लिए सुर्खियों में रहा है. दबंग रीलोडेड टूर 7 दिसंबर से स्टूडियो ए, दुबई हार्बर से शुरू हुआ है और जेद्दा और दोहा सहित मिडिल ईस्ट शहरों का भी दौरा करेगा.

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire में देरी, क्या है वजह? बंधकों की लिस्ट ना मिलने पर Netanyahu के तेवर सख्त