59 की उम्र में सरपट पेड़ पर चढ़े सलमान खान, चुटकियों में तोड़े फल, वीडियो देख फैंस बोले- फिटनेस हो तो ऐसी

अक्सर उनके कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसमें उनकी तोंद निकली दिखती है और उसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन हर बार अपनी फिटनेस का जलवा दिखाकर सलमान खान सबका मुंह बंद कर ही देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
59 की उम्र में सरपट पेड़ पर चढ़े भाईजान, चुटकियों में तोड़े फल
नई दिल्ली:

फिटनेस के मामले में सलमान खान का कोई जवाब नहीं है. वैसे तो वो बहुत ही कम समय में 60 की उम्र का आंकड़ा छूने वाले हैं. लेकिन फिटनेस के मामले में अब भी लाजवाब हैं. अक्सर उनके कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसमें उनकी तोंद निकली दिखती है और उसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन हर बार अपनी फिटनेस का जलवा दिखाकर सलमान खान सबका मुंह बंद कर ही देते हैं. एक बार फिर उनका ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सेहत से जुड़ी खास टिप्स भी दे रहे हैं.

पेड़ पर चढ़े सलमान खान

मीडिया रिपोर्ट्स में अक्सर आपने पढ़ा सुना होगा कि सलमान खान अपने फार्म हाउस पर ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते हैं. उनका ये फार्म हाउस हरा भरा और बड़े बड़े पेड़ों से भरा पूरा है. ऐसी ही एक पेड़ पर सलमान खान पलक झपकते ही चढ़ते चले गए. जैसे किसी सपाट रास्ते पर आसानी से चल रहे हों. अपना ये वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. पेड़ पर चढ़ने के बाद सलमान खान ने ब्रांचेज को जोर जोर से हिलाया. जिसकी वजह से फल टूट कर नीचे गिरे. जिन्हें देखकर लग रहा है कि सलमान खान ने शहतूत के फल तोड़े हैं. सलमान खान ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में भी लिखा है कि गुड फॉर यू. यानी आपकी सेहत के लिए अच्छे हैं.

सेहत पर फिदा हुए फैन

इस वीडियो को देखने के बाद भाईजान के फैंस उनकी फिटनेस की दाद दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि सलमान खान 59 की उम्र में भी कितने एनर्जेटिक हैं. एक फैन ने लिखा कि सलमान खान फिट रहने के लिए मोटिवेट करते हैं. उनकी इस पोस्ट को एक ही घंटे में 4 लाख 67 हजार से ज्यादा हिट्स मिल गए थे.

Featured Video Of The Day
INS को बड़ी सौगात, Rajnath Singh की मौजूदगी में INS Udayagiriऔर Himgiri नेवी में Commissioned