सलमान खान बतौर लीड एक्टर इस साल किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. वह जल्द फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं. हालांकि कैमियो के तौर पर सलमान खान इस साल दो फिल्में दिखाई दिए हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि कैमियो के नाम पर ना केवल भाईजान ने फैंस को गुमराह करने की कोशिश है बल्कि फिल्ममेकर्स ने उनके नाम पर अपनी फिल्मों को बेचने की भी कोशिश की है. लेकिन कुल मिलाकर सलमान खान ने फैंस के साथ धोखा कर डाला.इसका ताजा उदाहरण बेबी जॉन है.
गौरतलब है कि रिलीज से पहले वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन को लेकर मीडिया में इस तरह की खबरें थीं कि बेबी जॉन में सलमान खान अच्छा-खासा बड़ा कैमियो करने वाले हैं. मेकर्स ने इस बात को अपने प्रमोशन में भी भुनाने की कोशिश की. लेकिन जब बेबी जॉन सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो मानों फैंस का दिल टूट गया हो, क्योंकि सलमान खान को कैमियो के नाम पर कुछ ही मिनट के लिए दिखाया गया था वो भी फिल्म के आखिरी में.
वहीं बेबी जॉन से पहले सलमान खान अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. इस फिल्म को भी भाईजान के नाम पर रोहित शेट्टी पर बेचने की कोशिश की थी. लेकिन फिल्म के आखिरी में आकर सलमान खान ने फैंस को धोखा दिया, क्योंकि इस फिल्म में भी उनका रोल सिर्फ कुछ ही मिनट का था. ऐसे में देखा जाए तो सलमान खान ने कैमियो के नाम पर फैंस को धोखा दिया है.