Salman Khan Baby John Cameo: बस करो भाईजान! कैमियो के नाम पर कब तक एक ही चीज करते रहोगे सलमान खान

Salman Khan Baby John Cameo: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan Baby John Cameo: बेबी जॉन से सलमान खान की लीक हुई तस्वीर
नई दिल्ली:

Salman Khan Baby John Cameo: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बेबी जॉन की खास बात यह है कि इस फिल्म में सलमान खान कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे. हालांकि बेबी जॉन के ट्रेलर में भाईजान का कोई भी सीन नहीं दिखा है. लेकिन इस बीच बेबी जॉन से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है. 

इस तस्वीर में सलमान खान की दो तस्वीरों के साथ तुलना दिखाई गई है. पहली तस्वीर फिल्म पठान की है तो दूसरी तस्वीर को बेबी जॉन की बताया जा रहा है. इन दोनों ही तस्वीरों में सलमान खान की एंट्री दिख रही है. लेकिन अगर दोनों ही तस्वीरों की तुलना की जाए तो साफ पता चलता है कि कैमियो के नाम पर भाईजान फैंस के साथ धोखा कर रहे हैं, क्योंकि दोनों ही तस्वीरों में सलमान खान की एंट्री एक जैसी दिख रही है. यानि कि जैसी एंट्री पठान में है वैसी ही उनकी एंट्री बेबी जॉन में देखने को मिलेगी. हालांकि फिल्म में वह कैसी एंट्री करने वाले हैं इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है. 

Advertisement

आपको बता दें कि सोमवार 9 दिसंबर को बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन जवान डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है. बेबी जॉन के ट्रेलर को पुणे में लॉन्च किया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एटली कुमार ने कहा है कि बेबी जॉन वरुण धवन के करियर में वह काम करेगी जो रणबीर कपूर के करियर में एनिमल ने किया था. बेबी जॉन को लेकर काफ़ी उत्साह और चर्चा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: पूर्व सीएम Arvind Kejriwal ने पर्चा दाखिल किया