कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जान फूंकने आए सलमान खान, क्या सिकंदर से अब तक भाईजान में आया है कुछ अंतर

द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ गया है. बीते दिनों शो का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में जान फूंकने आए सलमान खान
नई दिल्ली:

द ग्रेट इंडियन कपिल शो अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ गया है. बीते दिनों शो का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया है. वहीं कपिल शर्मा के इस शो में जान फूंकने के लिए पहले एपिसोड में मेगास्टार सलमान खान नजर आने वाले हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो से भाईजान की अनदेखी तस्वीरें सामने आ गई हैं. जिसमें सलमान खान का अलग जलवा देखने को मिल रहा है, क्योंकि बीते दिनों वह अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में थे. 

लेकिन द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट पर सलमान खान का अंदाज काफी अलग है. सामने आई तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में देखकर कहा जा सकता है कि सलमान खान अब पहले से भी ज्यादा फिट हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि शनिवार, 21 जून को नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो का प्रीमियर होने वाला है. इतना ही नहीं इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आने वाले हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Rabri Devi News: बंगले पर एक्शन, RJD में क्यों टेंशन? | Bihar Latest News | Sucherita Kukreti