सलमान खान के बॉडीगार्ड ने आमिर खान के बेटे को धक्का देकर किया साइड, भाईजान ने भी किया फुलटू इग्नोर- देखें वीडियो

यह घटना गुरुवार को मुंबई में आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के शानदार प्रीमियर के दौरान हुई, जहां सलमान खान भारी सुरक्षा के साथ नजर आए. सलमान अपने दोस्त आमिर का सपोर्ट करने के लिए स्क्रीनिंग में पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के बॉडीगार्ड ने आमिर खान के बेटे को धक्कर देकर किया साइड
नई दिल्ली:

सुपरस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी हाल ही में मिल रही कई धमकियों के कारण हाई अलर्ट पर है. हाल ही में आमिर खान के बेटे जुनैद खान को सलमान खान की सिक्योरिटी टीम के गुस्से का सामना करना पड़ा जब उन्होंने अभिनेता के करीब जाने की कोशिश की. यह घटना गुरुवार को मुंबई में आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के शानदार प्रीमियर के दौरान हुई, जहां सलमान खान भारी सुरक्षा के साथ नजर आए. सलमान अपने दोस्त आमिर का सपोर्ट करने के लिए स्क्रीनिंग में पहुंचे थे, और उनकी इस मौजूदगी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

एक वीडियो में सलमान खान को भीड़ के बीच से गुजरते हुए देखा गया, जहां उनकी सिक्योरिटी टीम उन्हें घेरे हुए थी. उसी वीडियो में जुनैद खान को सलमान के पास पहुंचने की कोशिश करते देखा गया. हालांकि, जुनैद की यह कोशिश नाकाम रही क्योंकि सलमान की सिक्योरिटी टीम ने उन्हें रोक दिया और अभिनेता से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए धक्का दे दिया. जुनैद ने बॉडीगार्ड से बात करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा टीम ने उन्हें सलमान के पास जाने से रोक दिया.

इस बीच, हाल ही में 'सिकंदर' में नजर आए सलमान इस हंगामे से बेखबर दिखे और आगे बढ़ते रहे, जाहिर तौर पर उन्हें जुनैद की कोशिशों का कोई अंदाजा नहीं था. सोशल मीडिया पर सलमान खान और जुनैद खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Asia और Middle East में भारी बारिश से मची तबाही, America में भी तबाही | Weather | Gaza | thailand