Salman Khan Birthday: खान हाउस में 'गणेश' का होता था स्वागत, सलमान खान के लिए करता था ये खास काम, कपिल के शो में खुलासा

बॉलीवुड के दबंग खान आज 57वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बर्थडे विश करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान के बर्थडे पर वायरल हुआ उनके बचपन का किस्सा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दबंग खान आज 57वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बर्थडे विश करते दिख रहे हैं. हालांकि सलमान खान की पूरी जिंदगी काफी सुर्खियों में रही है. चाहे उनकी फिल्में हो या पर्सनल लाइफ, हर कोई उन्हें किस्सों को जानता है. इसी बीच सलमान के बचपन का किस्सा सुनाते हुए उनके पिता सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटे की पढ़ाई से जुड़ी एक कहानी शेयर करते दिख रहे हैं.

द कपिल शर्मा शो में एक बार पटकथा लेखक सलीम खान और उनके बेटे एक्टर सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान पहुंचे थे. जहां सलीम खान ने बताया कि एक गणेश नाम का व्यक्ति सलमान और उनके बाकी भाइयों को पेपर लीक करके देता था. दरअसल, सलीम ने खुलासा किया कि कई साल पहले गणेश नाम का एक शख्स उनके घर आया करता था और खास स्वागत होता था. “‘गणेश आया है', ‘गणेश को चाय पिलाओ', ‘अरे, गणेश के लिए कुर्सी ले आओ बैठने के लिए'… इन सबको देखते हुए मैंने पूछा कि ये गणेश कौन है, जिसे इस घर में मुझ से ज्यादा इज्जत मिलती है. सलीम खान आगे कहते हैं, बाद में मुझे पता लगा जब परीक्षा का पेपर लीक होता था, वो इनको लाके देता था,” इस बात पर सभी हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें, सलमान खान की कई फनी किस्से पिता सलीम खान ने शो में फैंस को सुनाए थे, जो आज सलमान खान के बर्थडे के दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं इन वायरल वीडियो पर फैंस हंसते दिख रहे हैं.

Featured Video Of The Day
YouTuber Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, Gangster Himanshu Bhau ने ली जिम्मेदारी