Happy Birthday Salman Khan: इन फिल्मी सितारों ने दिल खोलकर भाईजान का किया बर्थडे विश, करीना कपूर ने तो कह दी ये खास बात

सलमान खान यकीनन देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. बॉक्स ऑफिस के जादुगर जिन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. देश भर में सलमान खान के अरबों फैन्स और शुभचिंतक इस खास दिन को एक त्योहार के रूप में मनाते हैं

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
इन फिल्मी सितारों ने दिल खोलकर भाईजान का किया बर्थडे विश
नई दिल्ली:

सलमान खान यकीनन देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. बॉक्स ऑफिस के जादुगर जिन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. देश भर में सलमान खान के अरबों फैन्स और शुभचिंतक इस खास दिन को एक त्योहार के रूप में मनाते हैं, और सलमान की तरह, वो भी अनाथालय के बच्चों के साथ केक काटकर या फिर जरूरतमंद लोगों की मदद करके इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. खैर, इन सालों में, सलमान खान ने खुद को जनता के एक्शन स्टार के रूप में स्थापित किया है और एक्शन शैली में कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं. सुपरस्टार 90 के दशक से भारतीय सिनेमा में एकमात्र सुपरस्टार हैं जिनके नाम 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं, और वह बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में लगातार 17 फिल्में देने वाले एकमात्र भारतीय सुपरस्टार हैं.

और क्योंकि सलमान खान आज अपना जन्मदिन मना रहा है, इसलिए यह मौका फैन्स और दर्शकों के लिए एक त्योहार की तरह आया है. सलमान खान फैन्स सोशल मीडिया पर #HappyBirthdaySalmanKhan ट्रेंड करके अपने पसंदीदा स्टार के लिए प्यार दिखा रहे हैं और इंडस्ट्री के कई नाम सुपरस्टार को उनके खास दिन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस जश्न में शामिल होते हुए सलमान खान फिल्म्स ने एक खास वीडियो भी शेयर किया है, जहां बैकग्राउंड में कुछ बड़े सितारे सलमान खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में आमिर खान सलमान खान के मेगास्टारडम की तारीफ करते नजर आए और उन्होंने कहा, ''जब मैं सलमान खान को कमरे में जाते हुए देखता हूं तो ऐसा लगता है जैसे कोई सुपरस्टार आ रहा है.'' रणवीर सिंह कहते नजर आए- ''मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा जोश कभी नहीं देखा, सलमान सर के मसल्स फ्लॉन्ट करने पर जो रिएक्शन आता है वो कमाल है''.

Advertisement

सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान में काम कर चुकीं करीना कपूर खान ने कहा, "मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हूं." वरुण धवन ने की सलमान खान की तारीफ, कहा- 'सलमान खान जब भी कमिटमेंट करते हैं तो किसी की सुनते ही नहीं'. वीडियो के लास्ट में टाइगर श्रॉफ कहते नजर आ रहे हैं- ''इंडस्ट्री में सिर्फ एक ही टाइगर है और वो हैं सलमान खान''. सलमान खान फिल्म्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिल में आते हैं, समझ में नहीं! भाई का जन्मदिन आने वाला है, जश्न तो बनता है. इस बीच, सलमान खान को हाल ही में दिवाली रिलीज ब्लॉकबस्टर टाइगर 3 में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China-Pakistan Relations: Pakistan बढ़ा रहा रही अपनी शक्तियां, China से खरीदेगा 40 Fighter Jets