अब भांजे के म्यूजिक एल्बम में दिखेगा भाईजान का जलवा, सलमान खान की आवाज में You Are Mine रिलीज

इस गाने की खास बात ये है कि सलमान खान ने इसे शब्द भी दिए हैं और गाया भी है. इससे पहले भी सलमान खान अपने भांजे अयान अग्निहोत्री के सॉन्ग पार्टी फीवर में स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान का यू आर माइन गाना रिलीज
नई दिल्ली:

फैमिली के किसी भी मेंबर को फिल्मों में लॉन्च करना हो या उनके किसी प्रोजेक्ट को प्रमोट करना हो, तो सलमान खान कभी पीछे नहीं रहते. अपने भाइयों की फिल्मों के लिए वो कई बार प्रमोशन कैम्पेन करते रहे हैं और जरूरत पड़ने पर कैमियो या छोटा मोटा रोल भी करते रहे हैं. अपने बहनोई आयुष शर्मा को प्रमोट करने में भी सलमान खान कभी पीछे नहीं रहे. इसके बाद अपनी बहन अलवीरा की बेटी की फिल्म को भी सलमान खान ने खूब प्रमोट किया. अब अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री अपने बेटे का नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. सलमान खान उसके प्रमोशन में भी पीछे नहीं है. एक बहुत ही क्यूट थ्रो बैक फोटो शेयर कर सलमान खान ने अपने इस कॉलेबरेशन की जानकारी दी है. 

नन्हें भांजे के संग मामा सलमान खान

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्यूट सी फोटो शेयर की है. जिसमें वो एक छोटे से बच्चे के साथ दिख रहे हैं. ये छोटा बच्चा कोई और नहीं अयान अग्निहोत्री हैं, जो सलमान खान की बहन अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं. इस नाते अयान अग्निहोत्री सलमान खान के भांजे लगते हैं. उनके साथ सलमान खान ने एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें सलमान खान और अयान अग्निहोत्री दोनों सैंडो पहने नजर आ रहे हैं. सलमान खान नन्हें अयान अग्निहोत्री के साथ हाई फाइव कर रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ का फेमस ब्रेसलेट भी दिखाई दे रहा है.

Advertisement
Advertisement

रिलीज हुआ गाना 

इस प्यारी सी थ्रोबैक फोटो के साथ सलमान खान ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे कल की ही बात हो. फिर 'यू आर माइन..' गाने के बारे में जानकारी शेयर की गई है. इस गाने की खास बात ये है कि सलमान खान ने इसे शब्द भी दिए हैं और गाया भी है. इससे पहले भी सलमान खान अपने भांजे अयान अग्निहोत्री के सॉन्ग पार्टी फीवर में स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं. आपको बता दें कि थोड़ी देर पहले ही यह गाना रिलीज हो गया है. यू आर माइन गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने मेरा ही जलवा पर किया डांस, ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक बोले - भाई रहने दो पेट निकल आया है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Isreal ने West Bank पर किया हवाई हमला, 6 की मौत | Gaza के रास्ते में अटकी राहत सामग्री | Hamas War
Topics mentioned in this article