पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के सलमान खान, गुस्से में बोले- एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर'

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की हर कोई निंदा कर रहा है. बॉलीवुड हस्तियों के भी इस घटना पर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में सलमान खान ने भी हमले पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहलगाम आतंकी हमले पर भड़के सलमान खान
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की हर कोई निंदा कर रहा है. बॉलीवुड हस्तियों के भी इस घटना पर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में सलमान खान ने भी हमले पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है. सलमान खान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- ''कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन अब यह नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं. एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.''

सलमान से पहले शाहरुख खान ने भी हमले की निंदा की थी और पोस्ट में लिखा था- ''पहलगाम में हुई हिंसा पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे समय में, हम केवल भगवान से पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें.''

Advertisement

वहीं प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ''पहलगाम में जो हुआ वह निंदनीय है. लोग वहां छुट्टियां मनाने, हनीमून मनाने, अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने आए थे. वे बस कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे थे. कई मासूम लोगों की जान उस तूफान में फंस गई, जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी. अपनों के सामने ही उन्हें निशाना बनाया गया. यह ऐसी घटना नहीं है, जिसे हम भूलकर आगे बढ़ सकें. यह हमें लंबे समय तक परेशान करेगी. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं.''एक्टर आशीष विद्यार्थी ने कहा कि वह इस घटना से शॉक्ड हैं. उन्होंने लिखा, ''शॉक्ड हूं... पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना, हिम्मत और मानवता में विश्वास बनाए रखें.''

Advertisement

रणदीप हुड्डा ने लिखा, ''पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं. हमें इस तरह के आतंकवादी हमलों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. प्रभावित सभी लोगों को ईश्वर ताकत दें, उनके लिए प्रार्थनाएं. न्याय शीघ्र होना चाहिए, हमारे लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor की कामयाबी पर तिरंगा यात्रा का विपक्ष भी क्यों समर्थन कर रहा? | Khabron Ki Khabar