पुनर्जन्म पर होगी सलमान खान की अगली फिल्म ? बजट इतना कि 4 बार बन जाएगी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स

सिकंदर के बाद अब सलमान खान अपनी एक और अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. भाईजान की यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित होगी और इस फिल्म का बजट इतना बड़ा होगा कि उतने बजट में अक्षय कुमार की 4 स्काई फोर्स बन सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की अगली फिल्म होगी पुनर्जन्म पर
नई दिल्ली:

सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. वहीं सिकंदर के बाद अब सलमान खान अपनी एक और अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. भाईजान की यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित होगी और इस फिल्म का बजट इतना बड़ा होगा कि उतने बजट में अक्षय कुमार की 4 स्काई फोर्स बन सकती हैं. सलमान खान की इस फिल्म का निर्देशन जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके एटली कुमार करेंगे. 

अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान और एटली ने इस मेगा पुनर्जन्म ड्रामा के लिए टीम बनाई है. यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बनाई जा रही है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म मनोरंजन का एक पूरा पैकेज होगी, जिसमें ड्रामा, एक्शन और रोमांस होगा.रिपोर्ट में प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि यह फिल्म पुनर्जन्म के साथ एक पीरियड ड्रामा है और एटली इस फिल्म के साथ एक ऐसी दुनिया बनाने की योजना बना रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखी गई.

खबरों की मानें तो सलमान खान ने एटली कुमार की इस फिल्म के लिए कथित तौर पर तैयारी शुरू कर दी है. इसमें वजन कम करना भी शामिल है और सुपरस्टार ने इसके लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. लंबे समय से ऐसी अफवाह चल रही हैं कि इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. अब, जबकि कास्टिंग के बारे में अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है, सिवाय इसके कि यह पूरी तरह से सलमान की फिल्म है. अगर रजनीकांत भी टीम में शामिल होते हैं तो यह एक अविश्वसनीय रूप से शानदार प्रोजेक्ट साबित होगा.

Featured Video Of The Day
Trump-Putin Meet In Alaska: ट्रंप-पुतिन की मुलाकात भारत के लिए इतनी अहम क्यों? | Super Exclusive
Topics mentioned in this article