सलमान खान की इन 10 घड़ियों की कीमत जान पकड़ लेंगे माथा, एक में तो जड़े हैं डायमंड ही डायमंड

सलमान खान के पास जो घड़ियां हैं उनकी कीमत करोड़ों की है. उन्होंने हाल ही में एक ऐसी घड़ी पहनी थी जिसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे. इस घड़ी की कीमत 22 करोड़ है. आइए आपको सलमान खान की इस घड़ी के बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के पास हैं ये सबसे महंगी घड़ियां, कीमत सुन लग जाएगा झटका
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के भाईजान को लग्जरी चीजों का बहुत शौक है. उनके पास कई महंगी चीजें हैं. जिनमें से एक घड़ियां भी हैं. सलमान को महंगी घड़ियों का बहुत शौक है. उन्हें कई बार इस तरह की घड़ियां पहने स्पॉट किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के पास जो घड़ियां हैं उनकी कीमत करोड़ों की है. उन्होंने हाल ही में एक ऐसी घड़ी पहनी थी जिसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे. इस घड़ी की कीमत 22 करोड़ है. आइए आपको सलमान खान की इस घड़ी के बारे में बताते हैं.

22 करोड़ की घड़ी पहनते हैं सलमान खान
हाल ही में सलमान खान को The Patek Philippe Aquanaut Rainbow Luce Minute Repeater की घड़ी पहने हुए देखा गया था. ये दुनिया की शानदार घड़ियों में से एक हैं. इस घड़ी के डायल में 130 कट डायमंड्स लगाए हुए हैं. जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपए हैं. जब सलमान को ये घड़ी पहने देखा था तो हर कोई चौंक गया था. उनकी इस घड़ी को पहने सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी वायरल हुए थे.

ये हैं सलमान खान की लग्जरी घड़ियां

Rolex Yacht-Master Mother Of Pearl Dial- 35 लाख रुपये

Rolex GMT Master- 2.5 करोड़ रुपये

Roles Day-Date 18038- 55.3 लाख रुपये

Breguet Marine 5847-38 लाख रुपये

 Audemars Piguet Royal Oak Offshore Arabic Editon- 45 लाख रुपये

Patek Philippe Nautilus- 1.08 करोड़ रुपये

Roles Daytona Two-Tone- 23.85 लाख रुपये

Rolex Sky-Dweller Diamond 326529TBR- 2.65 करोड़ रुपये 

Rolex Yacht Master II 116688- 48.7 लाख रुपये

Iced Out Audemars Piguet Royal Oak Offshores 2.6 लाख रुपये

वर्कफ़्रंट 
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. खास बात ये है कि सलमान के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. सलमान आखिरी बार किसी का भाई किसी की जान फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब सिकंदर का ही फैंस इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन