दिल के अरमा आंसुओं में बह गए' फिल्म निकाह का यह गाना और इसकी खूबसूरत आंखों वाली हीरोइन सलमा आगा तो आपको याद ही होगी. पाकिस्तान में जन्मी ब्रिटिश मूल की इस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर कई लोगों समेत बॉलीवुड स्टार्स भी मर मिटे थे. सलमा ना सिर्फ एक हीरोइन बल्कि एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. अब सलमा की तरह उनकी बेटी जारा खान भी खूबसूरती में मां को टक्कर देती है और वो सिंगिंग भी करती हैं. इन 10 तस्वीरों के जरिए हम आपको बताते हैं सलमा आगा की बेटी जारा खान के बारे में.
जारा खान औरंगजेब, कोई जाने ना, देसी कट्टे, एन एक्शन हीरो और स्काई फोर्स जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
जारा का जन्म लंदन में हुआ, लेकिन वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पूरी तरह से एक्टिव हैं.
वह, कई म्यूजिक वीडियो एल्बम में नजर आ चुकी हैं, जिसमें गुरु रंधावा का चंडीगढ़ करे आशिकी 2.0 शामिल है.
फिल्म जुग-जुग जियो में वह सॉन्ग नच पंजाबन में भी दिखी थीं और शुभ मंगल सावधान ज्यादा के गाने क्या करते थे साजना में भी नजर आईं.
वह साल 2013 से 2025 तक कई फिल्में और गानों में नजर आ चुकी हैं. पिछली बार उन्हें भूल चूक माफ के गाने चोर बाजारी फिर से में देखा गया था.
जारा म्यूजिक कॉन्सर्ट भी करती हैं और वह मां की तरह कमाल की सिंगर हैं. वह देश और विदेश में म्यूजिक टूर करती हैं.
इसके अलावा जारा फिटनेस फ्रीक हैं. वह अपने वर्कआउट के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
अब जारा को साउथ सुपरस्टार मोहनलाल स्टार फिल्म वृषभ में देखा जाएगा. फिल्म 16 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.
जारा खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और वो एक सोशल मीडिया स्टार हैं. जारा के इंस्टा अकाउंट पर कई स्टनिंग और ग्लैमरस तस्वीरें हैं.
जारा खान को इंस्टाग्राम पर 6.9 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. ऐसे में जारा भी अपने फैंस को अपने प्रोजेक्ट पर अपडेट्स देती रहती हैं.