सलीम-जावेद की जोड़ी पर बन रही डॉक्यूमेंट्री, 'एंग्री यंग मैन' मचाएगी धमाल

सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स जल्द ही जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और सलीम खान (Salim Khan) की डॉक्यूमेंट्री ‘एंग्री यंग मैन (Angry Young Man)’ लेकर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलीम-जावेद की जोड़ी पर बन रही डॉक्यूमेंट्री
नई दिल्ली:

बॉलीवुड जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर आ रही है कि अब तक के तीन सबसे प्रमुख प्रोडक्शन हाउस- सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स जल्द ही जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और सलीम खान (Salim Khan) की डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहे हैं. जावेद अख्तर और सलीम खान की डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘एंग्री यंग मैन (Angry Young Man)' है, जिसे तीनों प्रोडक्शन हाउस ने एक साथ लाने का फैसला किया है.

इस डॉक्यूमेंट्री को नम्रता राव (Namrata Rao) डायरेक्ट करेंगी, जिसका निर्माण सलमान खान (Salman Khan Films), फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी (Excel Entertainment) जोया अख्तर और रीमा कागती (Tiger Baby Films) के बैनर तले किया जाएगा. यह एक जॉइंट प्रोजेक्ट होगा. इस प्रोजेक्ट में उस युग के जादू को कैप्चर किया जाएगा, जिसे सलीम-जावेद ने मिलकर बनाया था.

बता दें, सलीम-जावेद (Salim-Javed) स्टार का दर्जा हासिल करने वाले पहले भारतीय पटकथा लेखक (स्क्रिप्ट राइटर) हैं, जिनका नाम अब तक के सबसे सफल भारतीय पटकथा लेखकों में शुमार है. इनकी जोड़ी ने 1970 के दशक में भारतीय सिनेमा में क्रांति ला दी थी. सलीम-जावेद ने बॉलीवुड फॉर्मूला को बदलने के बाद इसे फिर से शुरू किया था. ये अब तक कई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नेतृत्व करते हुए देखे जा चुके हैं.

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?