सेल्स मैनेजर से लेकर कैशियर तक, इस सुपरस्टार ने एक्टिंग से पहले किए कई काम, आज है बॉलीवुड और साउथ का बड़ा नाम

जवान फिल्म में अरबपति बिजनेस टाइकून बने विजय सेतुपति असल जिंदगी में बहुत डाउन टू अर्थ इंसान हैं. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि इस थ्रोबैक वीडियो को देखकर आप भी कुछ ऐसा ही सोचेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
विजय सेतुपति के संघर्ष की ये कहानी आपके दिल को भी छू लेगी
नई दिल्ली:

साल 2004 में साउथ फिल्म एम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय सेतुपति आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. ना सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड में भी उन्होंने गदर मचा दिया. जी हां, उनकी फिल्म जवान इन दिनों बड़े पर्दे पर तहलका मचा रही है और इसमें उनके नेगेटिव रोल को खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं पूरी दुनिया में मशहूर विजय सेतुपति जमीन से जुड़े हुए इंसान है और ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनके इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि वाकई विजय सेतुपति बहुत डाउन टू अर्थ है.

Irony surprised Vijay Sethupathi ????
byu/batmanofchennai inBollyBlindsNGossip

वायरल हो रहा विजय सेतुपति का थ्रोबैक वीडियो 

reddit पर विजय सेतुपति का एक पुराना 24 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें विजय सेतुपति अपने पुराने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक किस्सा बता रहे हैं और कह रहे हैं कि एक दिन उन्होंने रोड पर एक कार देखी थी और अपनी वाइफ से पूछा था कि ये कार कौन सी है और कितने की है? इसके जवाब में उनकी वाइफ ने कहा था कि यह स्कोडा की कार है जो 20-25 लाख रुपए की आती है. उस समय विजय सेतुपति शॉक्ड रह गए थे, क्योंकि इतनी महंगी कार वो अफोर्ड ही नहीं कर सकते थे. उन्होंने बताया कि यह किस्सा साल 2008-09 के बीच का है. इसके बाद विजय सेतुपति कहते हैं कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आज एक करोड़ की कर खरीद पाऊंगा. बहुत कम लोग जानते हैं कि विजय ने करियर के शुरुआती दौर में बहुत स्ट्रगल देखा था, उन्होंने कई छोटी-छोटी नौकरियां की, जिसमें रियल स्टेट में सेल्स मैनेजर, एक फूड जॉइंट पर कैशियर और फोन बूथ ऑपरेटर तक का काम किया है.

ऐसा रहा विजय सेतुपति का फिल्मी करियर 

बता दें कि साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय सेतुपति ने साल 2004 में एम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 2006 में वो टीवी शो पेन में नजर आए. उन्होंने सुंदरपंडियन, धर्म दुरई, पिज़्ज़ा, विक्रम वेधा सुपर डीलक्स, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं विजय सेतुपति प्रोड्यूसर और गायक भी हैं, 2015 में उन्होंने ऑरेंज मित्तई फिल्म से प्रोडक्शन की शुरुआत की थी और 2015 में उन्होंने स्ट्रेट आह पोयी गाना गाया और लिखा भी था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Election 2024 LIVE Updates: Donald Trump को रुझानों में बड़ी बढ़त, Kamala Harris भी दे रहीं टक्कर