Salaar Worldwide Collection Day 31: डंकी को धूल चटाने वाली सालार ने टेके एनिमल के आगे घुटने, एक महीने इतने करोड़ कमा पाई प्रभास की फिल्म

Salaar Worldwide Collection Day 31: सालार ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा कर लिया है. इस एक महीने में प्रभास की फिल्म 750 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाई है. ऐसे में सालार ने 2023 में आई एनिमल से कम कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Salaar Worldwide Collection Day 31: डंकी को धूल चटाने वाली सालार ने टेके एनिमल के आगे घुटने
नई दिल्ली:

Salaar Worldwide Collection Day 31: प्रभास की सालार पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को दुनियाभर में न केवल पसंद किया गया बल्कि सालार ने शानदार कमाई की है. सालार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. हालांकि प्रभास की यह फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज है. ऐसे में अब सालार ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा कर लिया है. इस एक महीने में प्रभास की फिल्म 750 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाई है. ऐसे में सालार ने 2023 में आई एनिमल से कम कमाई की है. 

सालार शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म ने कुछ ही दिन में किंग खान की फिल्म को छूट चटा दी थी, लेकिन सालार एनिमल को पीछे नहीं छोड़ पाई. रणबीर कपूर की फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का कमाई की. जबकि प्रभास की सालार का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 722 करोड़ रहा है. सालार ने अपने 31वें दिन 61 लाख रुपये की कमाई की है. यह फिल्म की अब तक की सबसे कमाई है. 

Advertisement

आपको बता दें कि प्रभास की सालार 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इससे एक दिन पहले शाहरुख खान की अपनी फिल्म डंकी को रिलीज किया था. डंकी के मुकाबले सालार ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. प्रभास की फिल्म को हर दिन दर्शकों ने खूब पसंद किया. सालार का निर्देशन केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?