सालार के इस विलेन की लगी लॉटरी, प्रभास की फिल्म में ना केवल कर रहा है एक्टिंग, बल्कि अब कमाएगा जमकर पैसा

Salaar Villain: होम्बले फिल्म्स के हाउस से आने वाली फिल्म सालार: पार्ट 1 - सीजफायर इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली सबसे बड़ी रिलीज है. फिल्म में शानदार कास्ट है, ऐसे में पृथ्वीराज सुकुमारन बतौर खलनायक सभी का ध्यान खींच रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Salaar Villain: सालार के इस विलेन की लगी लॉटरी
नई दिल्ली:

Salaar Villain: होम्बले फिल्म्स के हाउस से आने वाली फिल्म सालार: पार्ट 1 - सीजफायर इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली सबसे बड़ी रिलीज है. फिल्म में शानदार कास्ट है, ऐसे में पृथ्वीराज सुकुमारन बतौर खलनायक सभी का ध्यान खींच रहे हैं, लेकिन उनसे जुड़ी एक और दिलचस्प बात यह है कि वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस के साथ कलाकारों का हिस्सा भी होंगे. जी हां! होम्बले फिल्म्स ने केरल में फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए पृथ्वीराज प्रोडक्शंस के साथ हाथ मिलाया है. 

इसके साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में अहम भूमिका निभाने के अलावा अपनी प्रोडक्शन कंपनी पृथ्वीराज प्रोडक्शंस के साथ फिल्म का डिस्ट्रीब्यूट भी करेंगे. फिल्म के बारे में यह रोमांचक अपडेट लाते हुए, निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, साथ ही कैप्शन लिखा है -"हमें वाइब्रेंट स्टेट केरला में #SalaarCeaseFire पेश करने के लिए @PrithvirajProd के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है! अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए."

Advertisement

इसके अलावा, सालार: पार्ट 1 - सीजफायर में भारतीय सिनेमा के दो पावरहाउस, केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील और बाहुबली स्टार प्रभास का सबसे बड़ा सहयोग भी देखने को मिलने वाला है, जो इस मेगा एक्शन से भरपूर फिल्म बनाने के लिए पहली बार एक साथ आ रहे हैं. होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में आएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV India ने Delhi की CM Rekha Gupta से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली का एजेंडा सौंपा