ओटीटी पर भी सालार ने उखाड़ फेंका सारी फिल्मों को, प्रभास की फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर बना डाला ये रिकॉर्ड

लगभग एक महीने बाद प्रभास की फिल्म सालार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और रिलीज होते ही साउथ की इस फिल्म ने सभी फिल्मों को उखाड़ फेंका है. पिछले एक हफ्ते से सालार नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखने जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ओटीटी पर भी सालार ने उखाड़ फेंका सारी फिल्मों को
नई दिल्ली:

प्रभास की सालार ने पिछले साल रिलीज हुई आखिरी फिल्म थी. उनकी यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ रिलीज हुई थी. सालार की डंकी से काफी ज्यादा कमाई की. लगभग एक महीने बाद प्रभास की फिल्म सालार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और रिलीज होते ही साउथ की इस फिल्म ने सभी फिल्मों को उखाड़ फेंका है. पिछले एक हफ्ते से सालार नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखने जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. प्रभास की इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है. 

नेटफ्लिक्स पर सालार टॉप 3 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने 15 जनवरी से 21 जनवरी 2024 की अवधि का डेटा जारी किया है. टॉप 10 गैर-अंग्रेजी फिल्मों में केवल सालार एक भारतीय फिल्म है, लेकिन सौभाग्य से, इसने अपने पहले सप्ताह में टॉप 3 में अपनी जगह बनाई हुई है. नेटफ्लिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक औसतन 4,700 घंटे देखे जाने के साथ, 2 घंटे और 54 मिनट के रनटाइम वाले सालार को 1.6 मिलियन व्यूज मिले हैं. 

Advertisement

प्रभास की यह फिल्म सोसाइटी ऑफ द स्नो और सिक्सटी मिनट्स के बाद नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों (गैर-अंग्रेजी) की सूची में तीसरे नंबर पर है. स्पैनिश सर्वाइवल थ्रिलर सोसाइटी ऑफ द स्नो ने पिछले तीन हफ्तों से अपनी जगह बनाए रखी है. 2 घंटे और 26 मिनट के रनटाइम के साथ, पिछले सप्ताह में इसे 13.4 मिलियन व्यूज मिले. सालार के आंकड़ों की तुलना में यह लगभग 737% अधिक है. वहीं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 गैर-अंग्रेजी फिल्मों में दूसरे नंबर पर सिक्सटी मिनट्स है, जिसको 10.6 मिलियन व्यूज मिले हैं. यह 19 जनवरी, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy के Final में India New Zealand की होगी टक्कर | Virat Kohli | Rohit Sharma