कोई कर रहा फूलों की वर्षा तो कोई लगवा रहा है फिल्म के नाम की मोहर, इस फिल्म ने री रिलीज से पहले मचाया तहलका

'सालार: पार्ट 1 – सीजफायर' जब रिलीज़ हुई थी, तब इसने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी. फिल्म ने तूफान की तरह एंट्री मारी और अपनी दमदार कहानी और जबरदस्त एक्शन से दर्शकों को दीवाना बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोई कर रहा फूलों की वर्षा तो कोई लगवा रहा है फिल्म के नाम की मोहर, इस फिल्म ने री रिलीज से पहले मचाया तहलका
कोई कर रहा फूलों की वर्षा तो कोई लगवा रहा है फिल्म के नाम की मोहर
नई दिल्ली:

होम्बले फिल्म्स की 'सालार: पार्ट 1 – सीजफायर' जब रिलीज़ हुई थी, तब इसने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी थी. फिल्म ने तूफान की तरह एंट्री मारी और अपनी दमदार कहानी और जबरदस्त एक्शन से दर्शकों को दीवाना बना दिया. अब जब ये तेलुगु और कन्नड़ में री-रिलीज़ हुई है, तो इसे पहले से भी ज्यादा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस इसे एक बड़े सेलिब्रेशन की तरह मना रहे हैं, जिससे फिल्म का क्रेज नए लेवल पर पहुंच गया है. 'सालार: पार्ट 1 – सीजफायर' का खुमार फिर से लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तेलुगु और कन्नड़ में री-रिलीज़ होते ही फैंस ने जबरदस्त तरीके से इसका जश्न मनाना शुरू कर दिया है. किसी ने सड़कों पर फिल्म का बड़ा सा पोस्टर लगा दिया है, तो किसी ने ‘खानसार स्टैंप एंट्री' लेकर माहौल को और भी जबरदस्त बना दिया है. बता दें कि ऐसा क्रेज़ बहुत कम फिल्मों के लिए देखने को मिलता है, और फैंस इसका जश्न किसी फेस्टिवल से कम नहीं मना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

'सालार: पार्ट 1 – सीजफायर' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ₹700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर धमाल मचाया, बल्कि ओटीटी पर भी टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में अपनी जगह बनाए रखी. अब इसके हिंदी टीवी प्रीमियर ने भी इतिहास रच दिया है, जहां 30 मिलियन दर्शकों ने इसे देखा. थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन के बाद, इस फिल्म ने ओटीटी पर भी कमाल किया और लगातार 366 दिनों तक ट्रेंड करती रही. रिलीज के समय रिकॉर्ड तोड़ने वाली ये फिल्म अब भी दर्शकों का दिल जीत रही है, जो अपने आप में एक मिसाल है.

तेलुगु में 'सालार: पार्ट 1 – सीजफायर' की री-रिलीज़ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 13 मार्च से शुरू हुई थी, जिसने किसी भी री-रिलीज़ टाइटल के लिए भारत में अब तक की सबसे बेहतरीन प्रतिक्रिया दर्ज की है. अब तक 55 हजार से ज्यादा टिकटें सिर्फ बुक माई शो पर बिक चुकी हैं. ओपनिंग डे के लिए ही टिकटों की बिक्री ने 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो शानदार है. उम्मीद है कि 'सालार' की तेलुगु री-रिलीज़ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली री-रिलीज़ बन सकती है.

Advertisement

'सालार: पार्ट 1 – सीजफायर' की कहानी और 'खानसार' की रहस्यमयी दुनिया ने दुनियाभर के दर्शकों को अपनी ओर खींचा है. फिल्म के क्लाइमैक्स ने ऐसा सस्पेंस छोड़ा है, जिसने फैंस के बीच अगली कड़ी के लिए जबरदस्त उत्सुकता बढ़ा दी है. अब दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं 'सालार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम' का, जो 2026 में रिलीज़ के लिए तैयार है.

Featured Video Of The Day
One Nation, One Election Bill: P P Chaudhary का बड़ा बयान, CJI की सलाह पर संशोधन संभव | CJI