Salaar Public Review: सालार का एक्शन देख दर्शकों के रोंगटे हुए खड़े, बोले- मेगा ब्लॉकबस्टर

प्रशांत नील के निर्देशन की तारीफ से लेकर रिबेल स्टार प्रभास के मासी अवतार तक, फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. यह फिल्म वास्तव में सीज़न की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर आई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Salaar Public Review: सालार का एक्शन देख दर्शकों के रोंगटे हुए खड़े
नई दिल्ली:

होम्बले फिल्म्स की मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर सालार: पार्ट 1 - सीजफायर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे हर तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. प्रशांत नील के निर्देशन की तारीफ से लेकर रिबेल स्टार प्रभास के मासी अवतार तक, फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. यह फिल्म वास्तव में सीज़न की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर आई है. नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया स्पेस को अपने पॉजिटिव कमेंट्स से भर दिया. यहां है फिल्म को लेकर सामने आए नेटिज़न्स ने रिएक्शन्स.

आपको बता दें कि सालार के क्लाइमैक्स को डायरेक्टर ने ऐसी जगह पर छोड़ा है कि फैंस सालार 2 का इंतजार करे बगैर नहीं रह पाएंगे. सालार के आखिरी में यह भी साफ हो गया है कि सालार 2 की किस नाम से आएगी. जिसे जानने के बाद फिल्म के दर्शक और फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. सालार पार्ट 2 का नाम सालार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम होगा. गौरतलब है कि लगातार फ्लॉप के बाद प्रभास के फैंस को सालार पार्ट 1 से ढेरों उम्मीदें हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

उनका मानना है कि सालार एक्टर के करियर की बाहुबली सीरीज के बाद अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकती है. फिल्म में प्रभास के एक्शन अवतार को देखने के लिए भी काफी समय से उत्साहित थे. फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन लीड रोल में नजर आई हैं. इसके साथ ही फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे जाने-माने सितारे हैं. श्रुति और प्रभास की साथ में यह पहली फिल्म है. होम्बले फिल्म्स की सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं. वहीं, फिल्म विजय किरागांदुर द्वारा निर्मीत हैं. यह फिल्म अब सिनेमाघरों आ चुकी है.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?