सालार की एडवांस बुकिंग ने बरपाया कहर, बुक माय शो की वेबसाइट हुई क्रैश

Salaar On Book My Show: डंकी को टक्कर देने के लिए तैयार प्रभास की सालार का क्रेज इतना हुआ कि बुक माय शो का पोर्टल क्रैश हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Salaar On Book My Show: सालार के कारण बुक माय शो हुआ क्रैश
नई दिल्ली:

Salaar On Book My Show: आखिरकार साल 2023 का अंत शानदार होने वाला है क्योंकि प्रशांत नील की सालार-पार्ट वन: सीजफायर, जिसमें प्रभास नजर आएंगे. वहीं राजकुमार हिरानी की डंकी, जिसमें शाहरुख खान ही नहीं विक्की कौशल और तापसू पन्नू नजर आएंगे. 22 और 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इन दो बिग बजट फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी 3 दिन पहले शुरु हुई है, जो रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई कर रही है. इसी बीच खबर आई है कि बुक माय शो क्रैश हो गया है, जिसे सुनकर प्रभास के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

मनोबाला विजयबालन के ट्वीट के अनुसार, बुक माय शो का पोर्टल क्रैश हो गया है, जिसकी वजह सालार है. इस ट्वीट के बाद फैंस ने  रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, सालार की आंधी बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है. दूसरे यूजर ने लिखा, यह तो आम बात हो गई है. तीसरे यूजर ने लिखा, बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी होगी. चौथे यूजर ने लिखा, प्रभास का जलवा रहेगा. हालांकि कुछ लोगों ने इसे फेक न्यूज बताया है. वहीं कई लोगों ने यह डंकी के कारण हुआ है ऐसा कहा है. 

Advertisement

एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क द्वारा शेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोस्ती की थीम पर आधारित सालार ने पहले दिन के लिए सभी भाषाओं में 2,48,564 टिकट बेचे हैं. कुल मिलाकर, सालार ने अब तक एडवांस बुकिंग से 6.03 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी सहित दुनिया भर में पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली सालार की टक्कर डंकी से होने वाली है, जो एडवांस बुकिंग के मामले में सालार को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ayodhya में Ram Mandir की बढ़ी सुरक्षा | PM Modi का उत्तराखंड दौरा | Bihar में महागठबंधन की बैठक