इंडिया के बाद सालार ने विदेश में भी किया लोगों के दिल और दिमाग पर कब्जा, इस देश में एकदम से बढ़ा प्रभास की फिल्म का क्रेज

भारत के फैन्स ने फिल्म के लिए अपना प्यार जाहिर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा हैं, वहीं विदेश से प्रभास के फैन्स रिबेल स्टार के लिए अपनी जबरदस्त दीवानगी का सबूत फिर पेश किया है और भारत आकर फिल्म देखने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इंडिया के बाद सालार ने विदेश में भी किया लोगों के दिल और दिमाग पर कब्जा
नई दिल्ली:

प्रभास की 'सालार: पार्ट 1-सीजफायर आखिरकार रिलीज हो चुकी है और रिकॉर्ड भी तोड़ रही है.  प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अपने शानदार सीन्स और फिल्म के मूल में एक झलक के साथ, नेटिज़न्स फिल्म के काली मां सीन्स पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में जबकि भारत के फैन्स ने फिल्म के लिए अपना प्यार जाहिर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा हैं, वहीं विदेश से प्रभास के फैन्स रिबेल स्टार के लिए अपनी जबरदस्त दीवानगी का सबूत फिर पेश किया है और भारत आकर फिल्म देखने का फैसला किया है. 

जी हां, प्रभास का क्रेज उनके जुनूनी फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है. हाल में कुछ फैन्स उनके घर के सामने सालार की टी-शर्ट पहने खड़े नजर आए हैं और हैदराबाद के संध्या थिएटर में प्रभास के कटआउट के साथ फिल्म देखने के लिए उत्साहित दिखें. ऐसे में जबकि प्रभास अब सालार: पार्ट 1 - सीजफायर के साथ रिकॉर्ड बना रहे हैं, उनके पास प्रोजेक्ट के और कल्कि 2898 एडी के साथ दिलचस्प फिल्मों का लाइनअप है.

वैसे प्रभास स्टारर ये फिल्म अपने आने के साथ से ही रिकॉर्ड स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए, फिल्म ने हिंदी के प्रदेशों में पांचवें दिन 10.25 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा, फिल्म ने न सिर्फ वीकेंड पर बल्कि वर्किंग डेज में भी अपनी शानदार कमाई की है. हिंदी बेल्ट में, सालार: पार्ट 1 - सीजफायर ने पहले दिन शुक्रवार को 18.90 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 18.95 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 24.50 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 18.00 करोड़ और पांचवें दिन मंगलवार को 0.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही हिंदी के मार्केट्स में फिल्म 5 दिनों में कुल 90.6 करोड़ के साथ खड़ी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान